सिवकार्तिकेयन और रुक्मिणी वसंत की प्यारी केमिस्ट्री  'कैसे करूं' गाने का टीजर हुआ रिलीज

Updated: 02 Sep, 2025 04:19 PM

sivakarthikeyan and rukmini vasanth s lovely chemistry

सिवकार्तिकेयन ने पहली बार मास्टर फिल्ममेकर ए.आर.  मुरुगादॉस के साथ हाथ मिलाया है। उनकी यह जोड़ी धमाकेदार एक्शन थ्रिलर दिल मद्रासी लेकर आ रही है। इस ऐलान के बाद से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिवकार्तिकेयन ने पहली बार मास्टर फिल्ममेकर ए.आर.  मुरुगादॉस के साथ हाथ मिलाया है। उनकी यह जोड़ी धमाकेदार एक्शन थ्रिलर दिल मद्रासी लेकर आ रही है। इस ऐलान के बाद से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है, क्योंकि एक तरफ अमरन के डायनैमिक स्टार हैं तो दूसरी तरफ इंडियन सिनेमा को कई आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर देने वाले मास्टर स्टोरीटेलर। श्री लक्ष्मी मूवीज द्वारा बनाई जा रही यह फिल्म एक जोश से भरी शानदार एक्सपीरियंस देने का वादा करती है। इतना तय है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने वाली है। ऐसे में अब प्यारे कपल को पेश करने वाले गाने कैसे करूं का टीजर रिलीज कर दिया गया है। 

सोशल मीडिया पर मेकर्स ने कैसे करूं गाने का टीजर शेयर किया है, जिसमें हम सिवकार्थिकेयन और रुक्मिणी वसंत की प्यारी केमिस्ट्री देख सकते हैं। साथ ही शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है - 

"ऑन-स्क्रीन सबसे प्यारे कपल 😍
देखते ही आपको हो जाएगा इनसे प्यार 💖

#KaiseKaru

#DilMadharaasi दुनिया भर में 5 सितंबर को होगा रिलीज।

#Madharaasi
#DilMadharaasiFromSep5"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sri Lakshmi Movies (@srilakshmimoviesoffl)

इसके अलावा, दिल मद्रासी के साथ दर्शकों को एक शानदार सिनेमाई अनुभव मिलने वाला है क्योंकि सिवकार्तिकेयन और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस पहली बार साथ आ रहे हैं। यही वजह है कि यह फिल्म सच में एक बड़ी फिल्म बन जाती है जिसका इंतजार करना बनता है।

सिवकार्तिकेयन इस बार इंटेंस एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जिसे देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सुदीप एलामोन ने संभाली है, जबकि म्यूजिक का जिम्मा अनिरुद्ध रविचंदर ने लिया है। उन्होंने वाय दिस कोलावेरी दी से डेब्यू किया था, जिसके बाद बीस्ट, विक्रम, जेलर, जवान, लियो, इंडियन 2 जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को म्यूजिक दिया है।

एआर मुरुगादॉस एक मशहूर निर्देशक हैं और उन्हें खासकर सामाजिक मुद्दों पर आधारित एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने गजनी, हॉलिडेः ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी, कत्थी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

अनिरुद्ध रविचंदर एक बहुत ही जाने माने संगीतकार और प्लेबैक सिंगर हैं, जो मुख्य रूप से तमिल फिल्मों में काम करते हैं, साथ ही तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी।

'दिल मद्रासी', जिसे एआर मुरुगादॉस निर्देशित और श्री लक्ष्मी मूवीज़ ने प्रोड्यूस किया है, में स्टार कास्ट और दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। इसमें रुक्मिणी वासंथ के साथ विद्युत जम्वाल, बिजू मेनन, शबीर और विक्रांत जैसे पावरफुल कलाकार शामिल हैं। फिल्म का एडिटिंग श्रीकर प्रसाद ने किया है और केविन और धिलिप मास्टर्स ने एक्शन क्रिएशन की कमान संभाली है। 'दिल मद्रासी' 5 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!