वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म बंगाल फाइल्स, किया 10.13 करोड़ का कलेक्शन

Updated: 08 Sep, 2025 12:37 PM

the bengal files box office collection on weekand

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स  सिनेमाघरों में आखिरकार रिलीज हो चुकी है और इसे अब तक की सबसे बोल्ड फिल्मों में से माना जा रहा है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स  सिनेमाघरों में आखिरकार रिलीज हो चुकी है और इसे अब तक की सबसे बोल्ड फिल्मों में से माना जा रहा है। फिल्म की कहानी बीते कल और आज के बीच सफर करती है, जो 16 अगस्त 1946 को हुए डायरेक्ट एक्शन डे की सच्चाई को सभी के सामने लाती है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत धीमी रही, लेकिन अब यह दर्शकों की जबरदस्त सराहना के दम पर रफ्तार पकड़ चुकी है। वीकेंड पर फिल्म ने +111% की शानदार ग्रोथ दर्ज की है और भारत में ₹10.13 करोड़ से ज़्यादा कमा अपने नाम कर ली है।

फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की लगातार और जबरदस्त बढ़त दर्शकों के साथ इसके गहरे जुड़ाव और मजबूत पकड़ को दिखाती है। त्योहारों, गणपति विसर्जन, भारी बारिश और बाढ़ की वजह से शुक्रवार को धीमी शुरुआत के बावजूद, फिल्म ने अपनी कमाई में बढ़त दिखाई है, जिससे 'द कश्मीर फाइल्स' के दौरान हुई ग्रुप-बुकिंग की झलक फिर से देखने को मिल रही है।

थिएटर में 'द बंगाल फाइल्स' की ऑक्यूपेंसी शुक्रवार को 15-20% से बढ़कर रविवार शाम के शो में पूरे भारत में 60-70% तक हो गई। ​मुंबई, दिल्ली एनसीआर, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में शाम के शो हाउसफुल रहे, जिसकी वजह से कई थिएटरों ने सोमवार से शो की संख्या बढ़ा दी है।

​'द बंगाल फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस किया है। फिल्म ने शुक्रवार को ₹2.18 करोड़, शनिवार को ₹3.35 करोड़, और रविवार को ₹4.60 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे इसका वीकेंड का कुल कलेक्शन ₹10.13 करोड़ हो गया। ​शुक्रवार से रविवार तक, फिल्म ने 111% की ज़बरदस्त ग्रोथ दर्ज की। इंटरनेशनल मार्केट में, फिल्म ने ₹1.50 करोड़ की कमाई की है।

द बंगाल फाइल्स की कहानी और निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है, जबकि इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत की गई है और विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स शामिल हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!