श्रीकांत ओडेला की द पैराडाइज की प्रोमोशन में नैचुरल स्टार नानी का जदल लुक हर जगह छाया

Updated: 25 Aug, 2025 03:34 PM

the paradise first look of nani

इंटरनेट पर नेचुरल स्टार नानी स्टारर फिल्म द पैराडाइज अपने फर्स्ट लुक के बाद से ही खूब चर्चा में बनी हुई है। दसरा जैसी बड़ी हिट देने वाले श्रीकांत ओडेला इसका निर्देशन कर रहे हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंटरनेट पर नेचुरल स्टार नानी स्टारर फिल्म द पैराडाइज अपने फर्स्ट लुक के बाद से ही खूब चर्चा में बनी हुई है। दसरा जैसी बड़ी हिट देने वाले श्रीकांत ओडेला इसका निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म के नए 'रॉ स्टेटमेंट' की झलक सामने आने के बाद से उत्सुकता और बढ़ गई है। ऐसे में  अब फिल्म का प्रमोशन शुरू हो गई है, जिसके तहत जदल के लुक में नानी के बड़े 3D होर्डिंग्स शहर की सड़कों पर देखने मिल रहे हैं।

द पैराडाइज की प्रमोशन की शुरुआत अब जोरदार तरीके से शुरू हो गई है। बता दें कि इसमें डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला की सोच का बड़ा लेवल साफ महसूस करने मिल रहा है। इस तरह से मेकर्स ने एक अनोखे अंदाज में शहर की सड़कों पर जदल के दमदार पोस्टर्स के जरिए लुक से सभी को बेहद प्रभावित किया है। सोशल मीडिया पर  मेकर्स ने बड़े 3D होर्डिंग से पर्दा उठाने की झलक भी दर्शकों संग शेयर की है। 

शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है -जदल ने शहर की सड़कों पर किया कब्जा 

#TheParadise की धमाकेदार शुरुआत हो रही है, जदल के लुक के लिए 3D होर्डिंग्स लग चुकी हैं 
अगर आप देखें तो शेयर जरूर करें।

यह तो बस शुरुआत है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by The Paradise (@theparadisemovie)

 

सिनेमाघरों में 26 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बांग्ला, अंग्रेज़ी और स्पेनिश जैसी भाषाओं में देखने को मिलेगी।

कहना गलत नहीं होगा कि द पैराडाइज श्रीकांत ओडेला की एक और शानदार फिल्म बनने जा रही है, जिसमें उनका खास अंदाज साफ दिखाई दे रहा है। उनकी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की कला ही उनके हर प्रोजेक्ट को अलग और चर्चा में बनाए रखती है। बता दें कि वह इससे पहले नन्नाकु प्रेमथो और रंगस्थलम में सुकुमार के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके है।

उन्होंने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू दसरा फिल्म से की थी, जो क्रिटिक्स द्वारा सराही गई और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। ₹100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली और नानी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। ऐसे में उन्होंने कुछ ही फिल्मों के साथ पहले ही खूब चर्चा बतौर ली है। वहीं अब द पैराडाइज इस सिलसिले को और आगे लेकर जाने वाली है।

उत्साह को बढ़ाते हुए, अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया गया ओरिजिनल साउंडट्रैक, जिसमें अनिरुद्ध और अर्जुन चांडी की आवाज़ है, दर्शकों को पूरी तरह से जोड़े रखता है और फिल्म का मूड बनाने में मदद करता है, जिससे फिल्म का सिनेमाई अनुभव और भी दमदार बन जाता है।

SLV सिनेमा के सपोर्ट से बनी द पैराडाइज का डायरेक्शन दूरदर्शी श्रीकांत ओडेला ने किया है और म्यूजिक है शानदार अनिरुद्ध रविचंदर का। यह फिल्म 26 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी और आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में दिखाई जाएगी। अपनी शानदार टीम और ग्लोबल पहुंच के साथ, यह फिल्म सिनेमाई अनुभव को नया अंदाज़ देने और दर्शकों को नई दुनिया में लेकर जाने का वादा करती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!