स्टार गोल्ड पर 21 दिसंबर को होगा फैंटेसी-एक्शन सुपरहिट फिल्म 'मिराई' का प्रीमियर

Edited By Updated: 18 Dec, 2025 04:31 PM

fantasy action superhit film  mirai  will premiere on star gold on december 21

थिएटर में शानदार सफलता और देशभर में दर्शकों के जबरदस्त प्यार के बाद, स्टार गोल्ड सुपरहिट फैंटेसी-एक्शन फिल्म 'मिराई' के हिंदी वर्ल्ड टीवी प्रीमियर की घोषणा करते हुए बेहद खुश है।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। थिएटर में शानदार सफलता और देशभर में दर्शकों के जबरदस्त प्यार के बाद, स्टार गोल्ड सुपरहिट फैंटेसी-एक्शन फिल्म 'मिराई' के हिंदी वर्ल्ड टीवी प्रीमियर की घोषणा करते हुए बेहद खुश है। प्राचीन पौराणिक कथाओं और शानदार विजुअल इफेक्ट्स के अनोखे संगम वाली यह फिल्म रविवार, 21 दिसंबर को रात 8 बजे दिखाई जाएगी।

कार्तिक गट्टमनेनी द्वारा निर्देशित और पीपुल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित, 'मिराई' दर्शकों को एक ऐसे महाकाव्य ब्रह्मांड में ले जाती है जहाँ वेधा, एक सुपर योद्धा, को सम्राट अशोक के उन नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा करनी है जिनमें अपार शक्ति छिपी है।
यह फिल्म खतरनाक विलेन महाबीर लामा और उसकी 'ब्लैक स्वॉर्ड' सेना के खिलाफ एक भीषण युद्ध को दर्शाती है, जो फैंटेसी एक्शन सिनेमा में एक नया मानक स्थापित करती है। इसके बेहतरीन विजुअल्स और कलाकारों के शानदार प्रदर्शन को आलोचकों और दर्शकों, दोनों ने खूब सराहा है।

फिल्म के मुख्य अभिनेता तेजा सज्जा ने कहा, 'मिराई' यानी सुपर योद्धा के किरदार को निभाना कड़ी मेहनत और जुनून भरा सफर था। थिएटर में हमें जो प्यार और समर्थन मिला वह अद्भुत था। इससे पता चलता है कि पौराणिक कथाओं और हाई-ऑक्टेन एक्शन का मेल दर्शकों को वाकई पसंद आया है। मैं बहुत रोमांचित हूं कि स्टार गोल्ड अब 21 दिसंबर को रात 8 बजे वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के साथ 'मिराई' को देश के करोड़ों घरों में ला रहा है।

जियोस्टार (JioStar) के प्रवक्ता ने कहा, मिराई' इस बात का सबूत है कि कैसे कल्पना, बड़े पैमाने पर निर्माण और बेहतरीन कहानी मिलकर मनोरंजन का जादू रच सकते हैं। फिल्म को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया भारतीय सिनेमा की बढ़ती भूख को दर्शाती है। हमें 21 दिसंबर को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर 'मिराई' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर लाते हुए खुशी हो रही है, ताकि पूरा परिवार घर पर एक साथ इसके शानदार विजुअल्स और कहानी का आनंद ले सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!