‘जॉली एलएलबी 3’ में जगदीश त्यागी बन एक बार फिर धमाकेदार वापसी करेंगे अरशद वारसी

Updated: 16 Aug, 2025 02:12 PM

the return of og jolly arshad warsi back as advocate jagdish tyagi

साल 2013 में रिलीज हुई ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी ने एक छोटे शहर के वकील की भूमिका निभाई थी, जो मेरठ से दिल्ली तक का सफर करता है और अपने अंदाज़ में बड़ी लड़ाई लड़ता है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार अरशद वारसी एक बार फिर अपने यादगार किरदार एडवोकेट जगदीश त्यागी यानी 'जॉली एलएलबी' के रूप में वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

2013 में रचा गया था कोर्टरूम कॉमेडी का इतिहास
साल 2013 में रिलीज हुई ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी ने एक छोटे शहर के वकील की भूमिका निभाई थी, जो मेरठ से दिल्ली तक का सफर करता है और अपने अंदाज़ में बड़ी लड़ाई लड़ता है। फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली और अरशद की कॉमिक टाइमिंग, सहजता और संवाद अदायगी ने लोगों के दिल जीत लिए।

 इस बार दो जॉली आमने-सामने
‘जॉली एलएलबी 3’ में एक दिलचस्प मोड़ ये है कि इस बार अरशद वारसी के जॉली ट्यागी की टक्कर होगी अक्षय कुमार के जॉली मिश्रा से, जो 2017 में आई 'जॉली एलएलबी 2' में मुख्य भूमिका में नजर आए थे। अब दोनों ही वकीलों के बीच कोर्ट में होगी जबरदस्त भिड़ंत – एक छोटे शहर का वकील और एक बड़ा नाम, दोनों अपने-अपने तरीके से इंसाफ की लड़ाई लड़ते नजर आएंगे।

जज त्रिपाठी की वापसी 
फिल्म में एक बार फिर सौरभ शुक्ला न्यायाधीश त्रिपाठी की भूमिका में नजर आएंगे, जो दोनों जॉलीज की बहस से तंग नजर आते हैं। उनकी उपस्थिति कोर्टरूम ड्रामा में ह्यूमर और गहराई दोनों भरती है।

शानदार कलाकारों की टोली
इस कोर्टरूम ड्रामा में ह्यूमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इतनी शानदार स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म एक पावर-पैक्ड एंटरटेनर बनने जा रही है।

निर्देशन और रिलीज डेट
फिल्म का निर्देशन एक बार फिर सुभाष कपूर कर रहे हैं, जिन्होंने पहली दो किस्तों को भी निर्देशित किया था। वहीं निर्माता हैं आलोक जैन और अजीत अंधारे। उनकी टीम ‘जॉली एलएलबी 3’ को ना सिर्फ एक कोर्टरूम कॉमेडी बल्कि एक तेज़तर्रार सोशल कमेंट्री के रूप में पेश करने के लिए तैयार है।‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!