पीरियड ड्रामा से हॉरर तक: तमन्ना भाटिया का धमाकेदार होगा साल 2026

Edited By Updated: 15 Dec, 2025 03:56 PM

tamannaah bhatia exciting journey in 2026

पीरियड ड्रामा से लेकर माइथोलॉजिकल हॉरर तक, तमन्ना हर तरह के किरदारों में खुद को साबित करती नज़र आएंगी। उनकी आने वाली फिल्में साफ दिखाती हैं कि 2026 क्यों तमन्ना भाटिया का साल होने वाला है।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तमन्ना भाटिया इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं। 2025 में लगातार रिलीज़ के बाद, अब 2026 में वह और भी ज़्यादा ताक़त और विविधता के साथ बड़े पर्दे पर लौटने वाली हैं। पीरियड ड्रामा से लेकर माइथोलॉजिकल हॉरर तक, तमन्ना हर तरह के किरदारों में खुद को साबित करती नज़र आएंगी। उनकी आने वाली फिल्में साफ दिखाती हैं कि 2026 क्यों तमन्ना भाटिया का साल होने वाला है।

वी. शांताराम
‘बाहुबली’ के बाद तमन्ना भाटिया अब पीरियड ड्रामा में नज़र आएंगी। फिल्म ‘वी. शांताराम’ में वह दिग्गज अभिनेत्री जयश्री का किरदार निभा रही हैं, जो भारतीय सिनेमा की शुरुआती और अहम हस्तियों में से एक थीं। वह वी. शांताराम की दूसरी पत्नी भी थीं। फिल्म का पोस्टर यह साबित करता है कि इस किरदार के लिए तमन्ना से बेहतर चुनाव मुश्किल था।

Vvan: Force of the Forrest
तमन्ना भाटिया सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म Vvan: Force of the Forrest में दिखाई देंगी। यह एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसकी कहानी एक रहस्यमयी और प्राचीन जंगल के बीच बसती है। अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जिसमें तमन्ना एक बिल्कुल नए और रोमांचक अवतार में दिखेंगी।

रेंजर
तमन्ना भाटिया अजय देवगन और संजय दत्त के साथ फिल्म ‘रेंजर’ में अहम भूमिका निभा रही हैं। यह एक थ्रिलर जंगल एडवेंचर फिल्म है, जिसमें उनका किरदार भावनात्मक रूप से मज़बूत और कहानी की रीढ़ साबित होगा। फिल्म 4 दिसंबर 2026 को रिलीज़ होने की उम्मीद है।

अनटाइटल्ड बायोग्राफिकल एक्शन ड्रामा
तमन्ना भाटिया जल्द ही रोहित शेट्टी की एक अनटाइटल्ड बायोग्राफिकल एक्शन ड्रामा फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ नज़र आएंगी। दमदार निर्देशन और मज़बूत स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म भी काफी चर्चा में रहने वाली है।

मज़बूत किरदारों और अलग-अलग जॉनर की फिल्मों के साथ, तमन्ना भाटिया 2026 में एक बार फिर साबित करेंगी कि वह क्यों इंडस्ट्री की सबसे भरोसेमंद और पावरफुल अभिनेत्रियों में से एक हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!