दिव्यता, भावना और सांस्कृतिक शक्ति समेटे रिलीज हुआ 'द ताज स्टोरी' का ‘धम धड़क’ गीत

Updated: 28 Oct, 2025 10:29 AM

the taj story song dham dhadak released

तुषार अमरीश गोयल द्वारा लिखित और निर्देशित तथा स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा द्वारा प्रस्तुत ‘द ताज स्टोरी’ हर नए अपडेट के साथ दर्शकों के बीच ज़बरदस्त चर्चा का विषय बनती जा रही है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तुषार अमरीश गोयल द्वारा लिखित और निर्देशित तथा स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा द्वारा प्रस्तुत ‘द ताज स्टोरी’, हर नए अपडेट के साथ दर्शकों के बीच ज़बरदस्त चर्चा का विषय बनती जा रही है। दमदार, विस्फोटक और सोचने पर मजबूर कर देने वाले ट्रेलर के बाद अब मेकर्स ने फिल्म के शक्तिशाली डायलॉग प्रोमो के बाद इस चर्चित माहौल को एक कदम और आगे ले जाते हुए फिल्म का पहला गीत ‘धम धड़क’ जारी कर दिया है, जो कैलाश खेर की शक्तिशाली आवाज़ में फिल्म की कहानी से गहराई से जुड़ता है।

यह गीत फिल्म की भावनात्मक और दार्शनिक आत्मा को खूबसूरती से दर्शाता है। इसकी धुन जहां ऊर्जा से भरपूर है, वहीं इसके बोल आध्यात्मिक गहराई से ओतप्रोत हैं। गीत के विज़ुअल्स दर्शकों को फिल्म की कथा के केंद्र में ले जाते हैं। दिव्य नृत्य के साथ फिल्माए गए इस गीत में पवित्रता, समर्पण और सत्य बनाम धारणा के शाश्वत संघर्ष को बखूबी दर्शाया गया है। गौरतलब है कि राहुल देव नाथ द्वारा संगीतबद्ध इस गीत के बोल विक्रम चौधरी ने लिखे हैं। यह गीत कहानी में ऐसे पिरोया गया है कि यह फिल्म की मूल भावना को और मजबूत बनाता है।

परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नामित दास जैसे दमदार कलाकारों से सजी 'द ताज स्टोरी'  सिर्फ एक पीरियड या ऐतिहासिक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमा आधारित बहस है, जो सामाजिक टिप्पणी के साथ इतिहास की पुनः समीक्षा प्रस्तुत करती है।
संगीत रोहित शर्मा और राहुल देव नाथ के संगीत निर्देशन में बनी फिल्म 'द ताज स्टोरी' कथानक की तीव्रता के साथ भावनात्मक प्रभाव को भी गहरा करता है।  31 अक्टूबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में भव्य रूप से रिलीज़ हो रही ‘द ताज स्टोरी’ दर्शकों को सोचने, सवाल पूछने और शायद इतिहास व आज़ादी की परिभाषा को नए सिरे से समझने के लिए प्रेरित करेगी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!