Exclusive Interview: नए केस, नए प्लॉट और नए सरप्राइज देखने को मिलेंगे

Updated: 09 Sep, 2025 12:15 PM

the trial 2 cast exclusive interview with punjab kesari

सीरीज द ट्रायल 2 के बारे में शीबा चड्ढा और कुब्रा सैत ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जियो सिनेमा की बहुचर्चित सीरीज द ट्रायल का सीज़न 2 जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। पहले सीजन को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। इस सीज़न में कलाकारों के किरदार और भी परतदार नज़र आएंगे।  द ट्रायल का दूसरा सीजन 19 सितंबर, 2025 से जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होने वाला है। उमेश बिष्ट द्वारा निर्देशित और बनिजय एशिया द्वारा निर्मित इस सीरीज़ में सोनाली कुलकर्णी, शीबा चड्ढा, अली खान, कुब्रा सैत, गौरव पांडे और करणवीर शर्मा भी अहम रोल निभा रहे हैं। सीरीज के बारे में शीबा चड्ढा और कुब्रा सैत ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश 

सवाल: सीज़न 2 से दर्शक क्या उम्मीद कर सकते हैं?
शीबा चड्ढा-
दर्शक इससे और भी ज़्यादा ट्विस्ट्स और लेयर्स की उम्मीद कर सकते हैं। नए केस, नए प्लॉट और नए सरप्राइज़ देखने को मिलेंगे। हर किरदार की नई परतें खुलेंगी और यही इस सीज़न को और भी रोचक बनाएगा।

कुब्रा सैत- मेरे किरदार सना शेख को पहले सीज़न में बहुत सीक्रेटिव और गार्डेड दिखाया गया था। लेकिन इस बार वह दूसरों पर भरोसा करना सीखेगी। उसकी नई परतें और भावनाएं दर्शकों को चौंकाएंगी। उसको सबके बारे में पता है लेकिन उसके बारे में कोई नहीं जानता। बहुत कुछ नया होगा जिसके लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं।

सवाल: सीज़न 1 के अंत में कहानी ने दर्शकों को कई सवालों के साथ छोड़ा था। इस बार आपके किरदारों में क्या नया देखने को मिलेगा?

शीबा चड्ढा- मालिनी एक लॉ फर्म की पार्टनर है और उसकी अपनी स्ट्रगल्स हैं। लेकिन इस बार कहानी उसके व्यक्तित्व की नई परतें दिखाएगी। उसके जीवन और सोच को समझने का एक नया नज़रिया मिलेगा। हर किरदार के नए शेड्स देखने को मिलेंगे।

कुब्रा सैत- जैसा मैंने कहा, सना अब दूसरों से खुलना सीखेगी। उसके अतीत और उसकी असली शख्सियत की झलक भी इस बार मिलेगी।

सवाल: आप दोनों के किरदार आधुनिक औरत की मज़बूती और आत्मनिर्भरता को दर्शाते हैं। इसे लेकर आपकी सोच क्या है?
कुब्रा सैत-
मेरा मानना है कि महिलाएं हमेशा से स्मार्ट रही हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि अब उन्हें वो वैलिडेशन मिलने लगा है, जो पहले नजरअंदाज हो जाता था। असल ज़िंदगी में भी मैंने हमेशा महिलाओं को महिलाओं को सशक्त बनाते देखा है। सिर्फ अपनी इंडस्ट्री में ही नहीं औरते ने हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं और हर रुप में वह स्ट्रॉग है चाहे वह किसी बड़ी कम्पनी की मालकिन हो या मेरे घर में काम करने वाली औरत।

शीबा चड्ढा- महिलाएं हमेशा से ‘एनाबलर’ और ‘सपोर्टर’ रही हैं। चाहे घर हो या दफ़्तर, वे हर जगह अपनी भूमिका निभाती हैं। इसलिए इन किरदारों को निभाने के लिए हमें बाहर से ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी, ये गुण हमारे भीतर ही हैं।

सवाल: सेट पर इतनी शानदार कास्ट के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
कुब्रा सैत-
मेरे लिए यह एक बेहद सौभाग्य की बात थी। पहले सीज़न से लेकर दूसरे तक, को-एक्टर्स और पूरी टीम के साथ सफर बेहद खुशनुमा रहा। यहां सब बहुत सुरक्षित और सहयोगी थे। किसी ने कभी ऊंची आवाज में बात नहीं की, सब प्यार और सम्मान से काम करते थे।

शीबा चड्ढा- जब हर कलाकार अपने किरदार और सीन पर फोकस करता है तो ऊर्जा अपने आप पॉज़िटिव हो जाती है। हम सब एक-दूसरे से सीखते और ऊर्जा लेते हैं। यही इस शो की ताक़त है और अनुभव बहुत अच्छा रहा।

सवाल: आपने इंडस्ट्री के बदलते दौर और दर्शकों की पसंद के बदलाव को करीब से देखा है। इन परिवर्तनों को आप कैसे देखती हैं?

शीबा- मेरे लिए ये बदलाव वरदान जैसे हैं। पहले कहानियां फ़ॉर्मूला आधारित और सीमित थीं, लेकिन अब कंटेंट विविध और गहरे हो गए हैं। आज के दौर में कलाकारों को ऐसे किरदार मिलते हैं जिन्हें निभाना रोमांचक है। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए सुनहरा समय है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!