Interview: मेरे लिए मुंबई के दरवाजे बिग बॉस ने खोले, सलमान भाई की गाइडैंस ने लाइफ बदली: एल्विश यादव

Edited By Updated: 04 Dec, 2025 12:40 PM

aukat ke bahar web series star cast exclusive interview with punjab kesari

औकात के बाहर सीरीज के बारे में स्टारकास्ट एल्विश यादव, मल्हार राठौर और हेतल गड़ा ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं और अपनी डेब्यू वेब सीरीज़ ‘औकात के बाहर’ के साथ दर्शकों के सामने नए अंदाज़ में नजर आएंगे। यह सीरीज 3 दिसंबर से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने जा रही है। तन्मय रस्तोगी द्वारा निर्देशित इस कॉलेज-ड्रामा में एल्विश के साथ मल्हार राठौर, निखिल विजय, हेतल गड़ा, रोहन खुराना और केशव साधना जैसे युवा कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस सीरीज के बारे में स्टारकास्ट एल्विश यादव, मल्हार राठौर और हेतल गड़ा ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश...

एल्विश यादव

सवाल. ‘औकात के बाहर’टाइटल ही इतना दमदार है। इसके पीछे क्या सोच थी?

जवाब: टाइटल का लॉजिक बड़ा सीधा है। मेरा कैरेक्टर राजवीर गांव से आता है, गरीब फैमिली से बिलॉन्ग करता है। उसकी जिंदगी में हर चीज उसकी ‘औकात के बाहर’ है चाहे बड़ा कॉलेज, पसंद की लड़की, बॉक्सिंग का सपना सब कुछ।
ये उसकी जर्नी है कि कैसे इंसान अपनी औकात से बाहर जाकर भी चीजें हासिल करता है। मुझे भी लगता है कि ये मेरी लाइफ पर भी फिट बैठता है जहां हूं वो भी कभी मेरी औकात के बाहर ही था।

सवाल. टीज़र में एक फनी सीन है “आप एल्विश भाई जैसे दिखते हो” इसके पीछे क्या आइडिया था?

जवाब: वो बस एक फन एलिमेंट था। मेरे किरदार राजवीर को कोई कह देता है कि आप तो एल्विश भाई जैसे लगते हो तो वो जवाब देता है नहीं भाई, मैं नहीं हूं। थोड़ा इंटरनल जोक टाइप रखा गया था।

सवाल. आपने बॉक्सर का किरदार निभाया है ट्रेनिंग कैसी रही?

जवाब: काफी कठिन था जिम की ट्रेनिंग के अलावा बॉक्सिंग की जबरदस्त प्रैक्टिस करनी पड़ी। कई सीन ऐसे थे कि डायरेक्टर बोले इम्पैक्ट नहीं आ रहा। आख़िर में बोला ठीक है भाई, लगा लो! तो कई पंच मैंने सच में खाए हैं। जबड़ा हिल भी गया था कुछ बार। पर मज़ा आया यार रियल लगा।

सवाल. सेट पर डायरेक्टर के साथ कैसा अनुभव रहा?

जवाब: हमारे डायरेक्टर बहुत कूल इंसान हैं। डॉमिनेट नहीं करते अगर कोई सीन में कुछ बेहतर बताता है तो सुनते हैं। दोस्त की तरह काम कराया, मज़ेदार अनुभव रहा।

सवाल. बिग बॉस जीतना आपकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट था?

जवाब: 100% बिग बॉस से पहले तो मुंबई के दरवाजे भी खुले नहीं थे। जो कुछ है बिग बॉस की ही देन है। सलमान भाई से मिलना उनके गाइडेंस सब लाइफ बदलने वाला था। एक लाइन कहना चाहूं तो वो मेरे बड़े भाई हैं। 

हेतल गड़ा

सवाल. सीरीज में आपके डायलॉग काफी स्ट्रॉन्ग हैं आपका किरदार क्या है?

जवाब: मैं राजवीर की दोस्त का किरदार निभा रही हूं। दोस्त वही होते हैं जो आपको हकीकत बताते हैं तेरे औकात के बाहर है जैसा सच बोल देते हैं। वो उसे जमीन पर रखती भी है और मोटिवेट भी करती है कि पागल है क्या? जा! उसे हासिल कर। पूरी सीरीज में हम उसका सपोर्ट सिस्टम हैं।

सवाल. आपकी जर्नी काफी लंबी रही है, आपका ‘गो-टू पर्सन’ कौन है?

जवाब: हमेशा मेरी मम्मी और नानी। उनकी एनर्जी, उनके फैसले सब मेरे अंदर बस गए हैं। इंडस्ट्री में अगर किसी को क्रेडिट देना है तो वो विपुल सर हैं मेरे क्रिएटिव गाइड। सेट पर मेरा गो-टू पर्सन निखिल थे वो दोस्त, भाई, टीचर सब कुछ बनकर साथ थे।

मल्हार राठौर

सवाल. अपने किरदार अनीता शुक्ला के बारे में बताइए। क्या चैलेंजिंग था?

जवाब: जी मैं इस सीरीज में अनीता का किरदार प्ले कर रही हूं। मेरा किरदार थोड़ा चैलेंजिंग क्योंकि अनिता बाहर से बहुत स्ट्रॉन्ग, कॉन्फिडेंट दिखती है। लेकिन अंदर से उसकी अपनी इनसिक्योरिटीज हैं, कॉनफ्लिक्ट्स हैं। ये अंदर-बाहर की जर्नी काफी चैलेंजिंग और मजेदार रही। सेट पर बढ़िया को-एक्टर्स और डायरेक्टर मिले, तो ये रोल और भी खास बन गया।

सवाल.आपको इस रोल के लिए कैसे चुना गया? कास्टिंग प्रोसेस के बारे में बताइए।

जवाब: मेरी कास्टिंग ऑडिशन के जरिए हुई थी। ऑडिशन में मुझे एक स्पीच दी गई थी मोनोलॉग जैसा। मैंने दो बार टेस्ट दिए। काफी समय तक तो नहीं पता चला फिर कॉल आया कि मैं सिलेक्ट हो गई हूं। बहुत खुशी का पल था।

सवाल. आखिर दर्शक ‘औकात के बाहर’ क्यों देखें?

एल्विश: क्योंकि इसमें खून-पसीना, दिल, इमोशन सब कुछ डाला है। डायलॉग, बॉक्सिंग, देसी तड़का सब रियल है। और हां, इसमें थोड़ा सस्पेंस भी है… जो टीजर में नहीं दिखा!

हेतल: क्योंकि ये शो लाइट, फन और दिल छू लेने वाला है। हम सबको साथ देखकर मजा आएगा।

मल्हार: क्योंकि ये सिर्फ एंटरटेनिंग नहीं, बल्कि इमोशन और रिलेटेबिलिटी से भरा है।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!