तुषार कपूर की नई पारी, प्रकाश झा की फिल्म जनादेश में निभाएंगे अहम किरदार

Updated: 04 Sep, 2025 04:50 PM

tusshar kapoor will be in prakash jha film janadesh

बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर, जो हाल ही में फिल्म कपकपीiii में नजर आए थे, अब जल्द ही अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर, जो हाल ही में फिल्म कपकपीiii में नजर आए थे, अब जल्द ही अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। वह मशहूर निर्देशक प्रकाश झा की आगामी पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म जनादेश में एक अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे।

ऐसे मिला तुषार को मौका
तुषार कपूर ने बताया कि यह प्रोजेक्ट उनके पास अचानक आया। उन्होंने कहा, “प्रकाश जी ने मुझे कॉल किया और कहा कि उनके पास मेरे लिए एक किरदार है। यह सब अचानक हुआ, जैसे ब्रह्मांड से कोई संकेत मिल गया हो।”

कॉमेडी से पॉलिटिकल थ्रिलर की ओर
अब तक कॉमिक और हल्के-फुल्के किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले तुषार इस फिल्म में एक अलग अंदाज में दिखाई देंगे। उन्होंने कहा, “यह कोई प्लानिंग नहीं थी कि मैं अपनी इमेज बदलूं, लेकिन मैं हमेशा से पॉलिटिकल थ्रिलर करना चाहता था। खासकर प्रकाश झा जी के साथ, जो इस जॉनर के मास्टर हैं। मैं उनके काम की बहुत इज्जत करता हूं और खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे ये मौका मिल रहा है।”

किरदार और तैयारी
फिल्म के लिए तुषार ने प्रकाश झा के साथ वर्कशॉप्स शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा, “हम मिनी-वर्कशॉप्स कर रहे हैं ताकि मैं अपने किरदार को गहराई से समझ सकूं। प्रकाश जी मुझे इस रोल में कैसे देखते हैं और मुझसे क्या उम्मीद रखते हैं, उसी दिशा में तैयारी कर रहा हूं।”

अपने किरदार को लेकर तुषार ने स्पष्ट किया, “यह किसी एक असली शख्सियत पर आधारित नहीं है। यह एक काल्पनिक किरदार है, लेकिन असल घटनाओं और लोगों से प्रेरित है। मकसद इसे असली और भरोसेमंद बनाना है।” जनादेश में तुषार कपूर दर्शकों को अपने कॉमिक अवतार से बिल्कुल अलग एक नए अंदाज में चौंकाने वाले हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!