Updated: 02 Aug, 2024 05:34 PM
मशहूर एक्टर विजय देवरकोंडा साउथ के जाने माने हिरो हैं। वे साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। विजय देवरकोंडा की फिल्म 'VD 12' का मच अवेटेड लुक सामने आ चुका है। 2 अगस्त को रिलीज़ हुए पोस्टर में उनका लुक इंटेंस और फियरस नजर आ...
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) साउथ के जाने माने हिरो हैं। वे साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। विजय देवरकोंडा की फिल्म 'VD 12' का मच अवेटेड लुक सामने आ चुका है। 2 अगस्त को रिलीज़ हुए पोस्टर में उनका लुक इंटेंस और फियरस नजर आ रहा है। फिल्म 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। खून से लथपथ विजय देवरकोंडा की बज़-कट हेयरस्टाइल की पहली झलक ऑनलाइन फैंस और दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा करने वाली है। ऐसे में इसे शेयर करते हुए विजय ने कैप्शन में लिखा कि, "उसकी किस्मत उसका इंतज़ार कर रही है। गलतियां। खून-खराबा। सवाल। पुनर्जन्म। 28 मार्च, 2025 (sic)."बता दें कि विजय देवरकोंडा आने वाले दिनों में VD12 के साथ VD14 और SVC59 में भी नजर आने वाले हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda)
कैसी फिल्म है VD12
VD12 एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसपर विजय निर्देशक गौतम तिन्नानुरी के साथ काम कर रहे हैं, और इस पोस्ट ने फिल्म के पोस्टर और विजय के लुक पर से पर्दा हटा दिया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज की तारीख भी पोस्टर के जरिए बता दी है। शेयर किए गए पोस्टर में विजय बेहद ही दमदार और खतरनाक रुप में नजर आ रहे हैं। वे पोस्टर में चिल्लाते हुए दिख रहे हैं, जो खून से लथपथ हैं। पोस्टर पर 'वीडी 12' लिखा हुआ है। कैप्शन के जरिए विजय ने फिल्म की कहानी और अपने किरदार की ओर इशारा किया है। जानकारी के मुताबिक, वीडी 12 का फिल्मांकन लगभग एक महीने तक श्रीलंका में होगा, जो फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्यों को फिल्माने के लिए जरुरी है। टीम ने हाल ही में विजाग में 30 दिनों की शूटिंग पूरी की है और फिल्म की स्पाई थ्रिलर जॉनर से मेल खाने के लिए खूबसूरत और उपयुक्त समुद्र तटीय स्थानों की खोज की है।
पुलिस अधिकारी के रुप में दिखेंगे विजय
नागा वामसी द्वारा निर्देशित और सिथारा एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनी 'वीडी 12' विजय देवरकोंडा की जासूसी थ्रिलर में पुलिस अधिकारी के रूप में ये पहली फिल्म है। आने वाली फिल्म में जबर्दस्त एक्शन से भरपूर सीक्वेंस हैं, जो सभी मूवी लवर्स को रोमांचित कर देंगे। एक्टर ने रोल में फिट होने के लिए खुद में शारीरिक रुप से काफी बदलाव किए है। वह अपने प्रदर्शन से बॉक्स ऑफिस पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए उत्सुक हैं।
Source- विजय देवरकोंडा ने शेयर किया 'VD 12' का फर्स्ट पोस्टर, इंटेंस लुक में आए नजर