2021 Ducati Monster भारत में लॉन्च, कीमत 11 लाख

Edited By Piyush Sharma,Updated: 24 Sep, 2021 08:15 PM

2021 ducati monster launched in india priced at rs 11 lakh

Ducati Motor Holding जो कि स्पोर्ट्स और सुपरबाइक बनाने के लिए जानी जाने वाली इटैलियन कंपनी है, ने भारत में अपनी पॉपुलर बाइक Monster को नए अवतार 2021 Ducati Monster के रूप में पेश किया है। कंपनी ने इस बार इस बार बाइक को शानदार लुक के साथ कई पावरफुल...

ऑटो डेस्क : Ducati Motor Holding जो कि स्पोर्ट्स और सुपरबाइक बनाने के लिए जानी जाने वाली इटैलियन कंपनी है, ने भारत में अपनी पॉपुलर बाइक Monster को नए अवतार 2021 Ducati Monster के रूप में पेश किया है। कंपनी ने इस बार इस बार बाइक को शानदार लुक के साथ कई पावरफुल फीचर्स के साथ पेश किया है। डुकाटी मॉन्स्टर सीरीज की नई बाइक को 2021 Ducati Monster और 2021 Ducati Monster Plus जैसे 2 नेकेड डिजाइन वाले मॉडल के रूप में पेश किया है। 2021 Ducati Monster और 2021 Ducati Monster Plus के कई वेरिएंट्स हैं, जिनमें Ducati Monster Red with Black Wheels वेरिएंट की कीमत 10, 99,000 रुपये, Ducati Monster Dark Stealth with Black Wheels वेरिएंट की कीमत 11, 09,000 रुपये, Ducati Monster Aviator Grey with GP Red Wheels वेरिएंट की कीमत 11, 09,000 रुपये है।

डुकाटी की नेकेड स्टाइल बाइक

Ducati Monster Plus Red with Black Wheels वेरिएंट की कीमत 11, 24,000 रुपये, Ducati Monster Plus Dark Stealth with Black Wheels वेरिएंट की कीमत 11, 34,000 रुपये और आखिर में Ducati Monster Plus Aviator Grey with GP Red Wheels वेरिएंट की कीमत 11, 34,000 रुपये है।

देखने में काफी शानदार और फीचर्स में पावरफुल

New Generation Ducati Monster को कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही नए इंजन के साथ पेश किया गया है। इस बाइक को डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ ही ओवल आकार की LED हेडलाइट, काफी बड़ा फ्यूल टैंक, मल्टी बैरल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, LED DRL, कंफर्टेबल सीट, अल्यूमिनियम फ्रेम, पॉलिमर सब-फ्रेम जैसी बाहरी तौर पर दिखने वालीं खूबियां हैं। एक बात यहां बता दें कि नई डुकाटी मॉन्स्टर पुराने मॉडल की अपेक्षा 18 किलोग्राम हल्की है, जो कि खास बात है।

2021 Ducati Monster: फीचर्स और इंजन पावर

फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED लाइटिंग के साथ ही 4.3 इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल कॉर्नरिंग एबीएस, व्हीली कंट्रोल, बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर समेत कई खूबियां हैं। नई डुकाटी मॉन्स्टर को 937cc के Testastretta L-twin लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 9,250rpm पर 111 bhp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इस धांसू बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। डुकाटी की इस न्यू जेनरेशन बाइक को Urban, Touring और Sport जैसे 3 शानदार राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!