Realme P4x 5G भारत में हुआ लॉन्च, मिल रही 7000mAh की दमदार बैटरी, सिर्फ इतनी है कीमत

Edited By Updated: 04 Dec, 2025 04:22 PM

realme p4x 5g launch price specs 7000mah india

Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन P4x 5G लॉन्च कर दिया है, जो 7000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसमें 6.72-inch FHD LCD डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज है। फोन में 50MP रियर कैमरा, 8MP...

नेशनल डेस्क : Realme ने अपनी P-सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme P4x 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Realme P4x 5G में 7000mAh की बैटरी दी गई है और यह 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा।

डिस्प्ले की बात करें तो Realme P4x 5G में 6.72-inch का Full-HD LCD डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को IP64 रेटिंग भी मिली है, जो इसे पानी और धूल से आंशिक सुरक्षा देती है।

Realme P4x 5G की कीमत और वेरिएंट्स
कंपनी ने इस फोन को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस कीमत में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में मिलेगा।

फोन को मैट सिल्वर, एलिगेंट पिंक और लेक ग्रीन कलर विकल्प में खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 1500 रुपये का बैंक ऑफर भी दे रही है। इन ऑफर्स के बाद फोन की कीमत 13,499 रुपये से शुरू होगी। फोन की सेल 10 दिसंबर से शुरू होगी और इसे Flipkart और Realme.com पर खरीदा जा सकेगा।

Realme P4x 5G की स्पेसिफिकेशन्स
Realme P4x 5G में 6.72-inch का Full-HD LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1000 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 8GB तक RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। फ्रंट में 8MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन को IP64 रेटिंग भी मिली है, जो इसे पानी और धूल से आंशिक सुरक्षा देती है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!