Mahindra XUV700: सभी वैरिएंट की कीमत आई सामने, 7 अक्टूबर से स्टार्ट होगी बुकिंग

Edited By Updated: 30 Sep, 2021 08:50 PM

complete details about price and booking about mahindra xuv 700

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने XUV700 के लिए 7 अक्टूबर से बुकिंग शुरू करने की घोषणा कर दी है। ये मॉडल डीजल, गैसोलीन, मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्पों सहित 5 और 7-सीटर क्षमता वाले वेरिएंट में आएंगे। इसके अलावा यह ऑप्शनस ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) स्पेक में...

ऑटो डेस्क : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने XUV700 के लिए 7 अक्टूबर से बुकिंग शुरू करने की घोषणा कर दी है। ये मॉडल डीजल, गैसोलीन, मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्पों सहित 5 और 7-सीटर क्षमता वाले वेरिएंट में आएंगे। इसके अलावा यह ऑप्शनस ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) स्पेक में भी अवेलेवल होगी।

महिंद्रा ने एक प्रैस रिलीज जारी कर कहा कि XUV700 की बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू होगी। हालांकि इसकी डिलीवरी कब शुरू होगी, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। XUV700 दो सीरीज- MX और AdrenoX, यानी कि AX में पेश होगी। AX सीरीज को आगे तीन और वेरिएंट्स - AX3, AX5 और AX7 में बांटा गया है। बात करें अगर कीमत की तो MX सीरीज के एमटी पेट्रोल  5-सीटर वर्जन की कीमत 11.99 लाख रुपये और AX सीरीज के एमटी  पेट्रोल 5-सीटर वर्जन की कीमत 13.99 लाख रुपये है। आइए एक नजर इसकी प्राइज लिस्ट पर डाल लेते हैं।

MX सीरीज
 

फ्यूल टाइप 5-सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन
पेट्रोल 11.99 लाख रुपये
डीजल 12.49 लाख रुपये

AdrenoX सीरीज- AX3 (5-सीटर)
 

फ्यूल टाइप मैनुअल ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
पेट्रोल 13.99 लाख रुपये 15.59 लाख रुपये
डीजल 14.59 लाख रुपये 16.19 लाख रुपये

AX3 का डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन 7-सीटर में भी उपलब्ध है। इसके लिए ग्राहकों को 60000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

PunjabKesari

AdrenoX सीरीज- AX5 (5-सीटर)
 

फ्यूल टाइप मैनुअल ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
पेट्रोल 14.99 लाख रुपये 16.59 लाख रुपये
डीजल 15.59 लाख रुपये 17.19 लाख रुपये


AX3 का पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन, डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन और डीजल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 7-सीटर में भी उपलब्ध है। इसके लिए ग्राहकों को 60000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

AdrenoX सीरीज- AX7 (7-सीटर)
 

फ्यूल टाइप मैनुअल ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
पेट्रोल 17.59 लाख रुपये 19.19 लाख रुपये
डीजल 18.19 लाख रुपये 19.79 लाख रुपये

इसके अलावा इसके लग्जरी वैरिएंट को भी कंपनी ने बुकिंग के लिए ओपन किया है।  जिसकी कीमत इस तरह हैं।

वैरिएंट
पेट्रोल  
डीजल
AX7 AT AWD xxx 21.09 लाख रुपये
AX7 AT Luxury Pack 20.99 लाख रुपये 21.59 लाख रुपये

आपको बता दें ये सभी कीमतें शुरूआती 25,000 बुकिंग्स के लिए लागू होंगी। इसके अलावा महिंद्रा ने अपनी वेबसाइट पर Add To Cart का ऑप्शन दिया है और ऐसा करने वाली वह पहली व्हीकल मेकर कंपनी बन गई है। कंपनी ने कहा कि AX सीरीज का 7सीटर वैरिएंट एक वैकल्पिक लक्ज़री पैक के साथ उपलब्ध होगा और इसमें इमर्सिव 3D साउंड, इलैक्ट्रिक स्मार्ट डोर, 360 सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर शामिल हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!