Epstein Sex Scandal: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पूल पार्टी में लड़कियों के साथ नहाते दिखे, मशहूर हस्तियों की तस्वीरें उजागर

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 08:54 AM

jeffrey epstein  america high profile cases bill clinton bathing with girls

अमेरिका के सबसे चर्चित से+क्स-तस्करी मामलों में से एक, जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच ने एक बार फिर दुनिया भर में हलचल मचा दी है। अमेरिकी न्याय विभाग ने शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे जांच से संबंधित लगभग तीन लाख दस्तावेज और तस्वीरें सार्वजनिक कीं। इन...

इंटरनेशनल डेस्क:  अमेरिका के सबसे चर्चित से+क्स-तस्करी मामलों में से एक, जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच ने एक बार फिर दुनिया भर में हलचल मचा दी है। अमेरिकी न्याय विभाग ने शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे जांच से संबंधित लगभग तीन लाख दस्तावेज और तस्वीरें सार्वजनिक कीं। इन रिकॉर्ड्स में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की जानी-मानी हस्तियों की महिलाओं और नाबालिगों के साथ मौजूदगी को लेकर तस्वीरें और विवरण सामने आए हैं, जिसने राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत तक नई बहस छेड़ दी है।

क्लिंटन की तस्वीरों पर विवाद, सफाई भी आई
जारी सामग्री में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की कुछ तस्वीरें भी शामिल हैं, जिनमें वे महिलाओं के साथ पूल पार्टी और सामाजिक आयोजनों में नजर आ रहे हैं। इन खुलासों के बाद क्लिंटन की ओर से प्रतिक्रिया दी गई। उनकी प्रवक्ता एंजेल उरेना ने स्पष्ट किया कि क्लिंटन को एपस्टीन के अपराधों की जानकारी नहीं थी और जैसे ही सच्चाई सामने आई, उन्होंने उससे किसी भी तरह का संपर्क खत्म कर लिया था। बयान में यह भी कहा गया कि कुछ लोग सच्चाई जानने के बावजूद एपस्टीन के करीब बने रहे, लेकिन क्लिंटन ने ऐसा नहीं किया।

PunjabKesari

प्रिंस एंड्रयू और अन्य हस्तियों की मौजूदगी
दस्तावेजों में ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस एंड्रयू से जुड़ी तस्वीरों ने भी ध्यान खींचा है। एक फोटो में वे कई महिलाओं के साथ दिखाई देते हैं, जिनके चेहरे छिपाए गए हैं। तस्वीर के पीछे एपस्टीन की करीबी सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल भी नजर आती हैं। इसके अलावा, एक पूर्व ब्रिटिश राजदूत और अन्य प्रभावशाली लोगों की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें महिलाओं के साथ उनकी मौजूदगी दर्ज है।

ट्रंप, जैक्सन और फिल्मी दुनिया के नाम भी शामिल
इन फाइलों में वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें भी हैं, जिनमें वे कई महिलाओं के साथ खड़े दिखाई देते हैं। एक अन्य तस्वीर में वे किसी महिला से बातचीत करते नजर आते हैं और उनके पास एपस्टीन खड़ा है। इसके अलावा, दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन, अभिनेता क्रिस टकर, और कुछ अन्य चर्चित हस्तियों का नाम भी दस्तावेजों में दर्ज है।
PunjabKesari

एस्टेट से मिली चौंकाने वाली वस्तुएं
एपस्टीन की संपत्ति से बरामद कुछ तस्वीरों में अजीब वस्तुएं भी दिखाई गई हैं। एक फोटो में कंडोम से भरा कटोरा है, जिस पर ट्रंप का कार्टून बना है और उस पर भड़काऊ स्लोगन लिखा हुआ है। अन्य तस्वीरों में एपस्टीन के साथ स्टीव बैनन, घिसलेन मैक्सवेल, बिल क्लिंटन और अलग-अलग मौकों पर प्रिंस एंड्रयू तथा बिल गेट्स की मौजूदगी भी दर्ज है।

कौन था जेफ्री एपस्टीन
जेफ्री एपस्टीन एक कुख्यात यौन अपराधी था, जिस पर नाबालिगों के यौन शोषण और तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगे थे। उसकी मौत जेल में हुई थी। मौत से पहले उसने खुद को भेजे एक ईमेल में डोनाल्ड ट्रंप का उल्लेख किया था और दावा किया था कि ट्रंप कई बार उसके फार्महाउस आए थे।

PunjabKesari

दस्तावेज जारी करने का आदेश और अधूरा खुलासा
डोनाल्ड ट्रंप ने 18 नवंबर को एक कानून पर हस्ताक्षर कर एपस्टीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड 30 दिनों के भीतर सार्वजनिक करने का निर्देश दिया था। 19 दिसंबर को यह समयसीमा पूरी हो गई, लेकिन अब भी न्याय विभाग ने सभी फाइलें पूरी तरह जारी नहीं की हैं। इस वजह से माना जा रहा है कि आने वाले समय में और भी नाम, तस्वीरें और तथ्य सामने आ सकते हैं, जो इस मामले को और गहरा बना देंगे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!