iQOO 15 भारत में जल्द होगा लॉन्च, 5 साल के OS अपग्रेड के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 06:23 PM

iqoo 15 india launch features updates

iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होगा। यह फोन एंड्रॉइड 16 पर OriginOS 6 के साथ आएगा और यूजर्स को 5 साल का OS अपग्रेड और 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट देगा। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर, 2K 144Hz डिस्प्ले, LPDDR5x रैम और Q3 गेमिंग चिप दी गई...

नेशनल डेस्क : वीवो के सब-ब्रैंड iQOO का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 भारत में एंट्री करने को तैयार है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कन्फर्म किया है कि यह फोन 26 नवंबर को लॉन्च होगा। चीनी वर्जन के ठीक वैसा ही होने वाला यह डिवाइस Android 16 पर आधारित OriginOS 6 के साथ आएगा। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iQOO 15 यूजर्स को 5 साल का OS अपग्रेड और 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट देगा। अल्फा (ब्लैक) और लीजेंड (व्हाइट) कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध यह फोन गेमिंग और परफॉर्मेंस के मामले में धूम मचाने को बेताब है।

5 साल OS अपग्रेड का वादा
Smartprix की रिपोर्ट के अनुसार, 26 नवंबर को लॉन्च होने वाले iQOO 15 में कंपनी 5 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट देने का ऐलान करेगी। iQOO का कहना है कि यह फैसला यूजर फीडबैक के आधार पर लिया गया है, ताकि ग्राहकों को लॉन्ग-टर्म सपोर्ट मिल सके। कंपनी लगातार अपने सॉफ्टवेयर पॉलिसी को मजबूत कर रही है।

कंपनी की अपग्रेड पॉलिसी में लगातार सुधार
मौजूदा iQOO 13 सीरीज में FuntouchOS 15 (Android 15 बेस्ड) के साथ 4 साल का OS अपग्रेड और 5 साल का सिक्योरिटी पैच मिल रहा है। इससे पहले इस साल iQOO 12 के लिए पॉलिसी को अपग्रेड किया गया था, जिसमें 4 साल के एंड्रॉइड वर्जन अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी पैच शामिल हैं। iQOO 15 के साथ यह सपोर्ट और आगे बढ़ेगा, जो इसे सैमसंग या गूगल जैसे ब्रैंड्स के फ्लैगशिप्स से मुकाबला करने लायक बनाएगा।

iQOO 15 के इंडियन वेरिएंट की खासियतें
iQOO 15 का इंडियन मॉडल चीनी वर्जन जैसा ही होगा, जिसमें कई धांसू फीचर्स पैक हैं:

प्रोसेसर: क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC के साथ डेडिकेटेड Q3 गेमिंग चिप।

रैम और स्टोरेज: LPDDR5x अल्ट्रा रैम और UFS 4.1 स्टोरेज।

डिस्प्ले: 2K रेजोल्यूशन वाला 144Hz AMOLED पैनल, जो स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए परफेक्ट।

कूलिंग: 8,000 वर्ग मिमी सिंगल-लेयर वेपर चैंबर थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम, जो हैवी यूज में फोन को कूल रखेगा।

कलर्स: अल्फा (मैट ब्लैक) और लीजेंड (ट्राई-कलर पैटर्न व्हाइट)।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!