पतले फोन की जंग हुई तेज! अक्टूबर में एंट्री मारेगा Moto X70 Air, जानें फीचर्स

Edited By Updated: 30 Sep, 2025 03:37 PM

motorola moto x70 air ultra thin phone launch

स्मार्टफोन बाजार में पतले फोन की जंग तेज हो गई है। सैमसंग, टेक्नो और ऐप्पल के बाद अब मोटोरोला भी अपना अल्ट्रा-थिन फोन Moto X70 Air लाने जा रहा है। इसकी मोटाई 5.6 से 5.8mm के बीच हो सकती है। फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और डुअल कैमरा...

टेक डेस्क : स्मार्टफोन बाजार में अब पतले फोन की जंग और तेज हो गई है। टेक्नो, सैमसंग और ऐप्पल पहले ही अपने अल्ट्रा-थिन फोन पेश कर चुके हैं और अब मोटोरोला भी इस रेस में उतरने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Moto X70 Air का टीज़र जारी किया है। टीज़र इमेज में फोन का स्लीक डिजाइन साफ नजर आ रहा है। यह फोन कई AI फीचर्स के साथ अक्टूबर के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

कितना पतला होगा Moto X70 Air?
हालांकि कंपनी ने अभी इसकी मोटाई को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यह फोन 5.6mm से 5.8mm की रेंज में आ सकता है। यह मोटाई इसे सीधे आईफोन एयर और सैमसंग के Galaxy S25 Edge की श्रेणी में खड़ा कर देगी। माना जा रहा है कि फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। टीज़र से यह भी पता चलता है कि इसके दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन होंगे। फोन के रियर पैनल पर कम से कम डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।

लॉन्च को लेकर जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक मोटोरोला ने फिलहाल इस फोन का टीज़र चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर जारी किया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे सबसे पहले चीन में पेश करेगी। इसके बाद साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है।

सैमसंग से शुरू हुई पतले फोन की जंग
पतले फोन की शुरुआत इस साल सैमसंग ने की थी। कंपनी का Galaxy S25 Edge 5.8mm मोटाई के साथ बाजार में आया था। इसमें 6.7 इंच का QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके बाद टेक्नो ने Pova Slim 5G पेश किया जिसकी मोटाई सिर्फ 5.95mm है। इसी महीने ऐप्पल ने iPhone Air लॉन्च कर मुकाबला और कड़ा कर दिया। इसकी मोटाई केवल 5.64mm है और इसमें 6.5 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!