सैमसंग गैलेक्सी ऐ31 स्मार्टफोन को मिला जुलाई 2021 का सिक्योरिटी अपडेट

Edited By Updated: 08 Jul, 2021 01:56 PM

samsung galaxy a31 receiving july 2021 security update

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ऐ31 स्मार्टफोन के लिए जुलाई 2021 का सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिया है। फिलहाल ब्राजील के यूजर्स को यह अपडेट मिलने लगा है और जल्द ही अन्य देशों के यूजर्स को भी यह मिलने लगेगा। नए अपडेट का वर्जन A315GDXU1CUG1 है जो कि जुलाई के...

गैजेट डेस्क: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ऐ31 स्मार्टफोन के लिए जुलाई 2021 का सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिया है। फिलहाल ब्राजील के यूजर्स को यह अपडेट मिलने लगा है और जल्द ही अन्य देशों के यूजर्स को भी यह मिलने लगेगा। नए अपडेट का वर्जन A315GDXU1CUG1 है जो कि जुलाई के सिक्योरिटी पैच के साथ लाया गया है। 

Sammobile ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी ऐ31 को जुलाई 2021 का सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलने लगा है। इस नए अपडेट में प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर सामने आए सभी तरह के बग फिक्स किए गए हैं। इसके अलावा एंड्रॉयड सिस्टम के साथ आ रहे बग्स को भी इसमें फिक्स किया गया है। आप इस अपडेट को आने वाले समय में (Settings > Software Update > Download and Install) में जाकर चैक कर सकते हैं। इसके फर्मवेयर का वर्जन A315GDXU1CUG1 बताया गया है। इससे पहले कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ऐ31 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI 3.1 अपडेट जारी किया था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!