Samsung का तीन बार मुड़ने वाला फोन इस दिन होगा लॉन्च! कीमत और फीचर्स हुए लीक

Edited By Updated: 29 Nov, 2025 03:36 PM

samsung galaxy z trifold foldable phone launch features price

सैमसंग जल्द ही Galaxy Z TriFold, तीन बार मुड़ने वाला फोन, अगले साल की पहली छमाही में ग्लोबली लॉन्च कर सकता है। फोन की कीमत लगभग 2.25 लाख रुपये अनुमानित है। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 16GB रैम, 1TB स्टोरेज, 9.96 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले, 6.54...

नेशनल डेस्क : सैमसंग जल्द ही अपने तीन बार मुड़ने वाले फोन Galaxy Z TriFold को अगले साल की पहली छमाही में ग्लोबली पेश करने की तैयारी कर रहा है। पहले खबरें थीं कि दक्षिण कोरियाई कंपनी इसे एशिया-पेसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट में पेश कर सकती है, लेकिन अब फोन के बारे में नई लीक सामने आई हैं। इन लीक के अनुसार, Galaxy Z TriFold की कीमत और फीचर्स का अनुमान लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इसे iPhone 17 Pro Max की कीमत या उससे कम में पेश किया जा सकता है।

लीक हुई कीमत और लॉन्च प्लान
दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस अपकमिंग फोन की कीमत के बारे में ब्लॉगर yeux1122 ने जानकारी साझा की है। उनके अनुसार, Galaxy Z TriFold की कीमत लगभग KRW 3.6 मिलियन यानी 2.25 लाख रुपये हो सकती है। इससे पहले सामने आई रिपोर्ट में इसकी कीमत KRW 4.4 मिलियन यानी लगभग 2.5 लाख रुपये बताई गई थी।

सैमसंग अपने इस फोन को पहले दक्षिण कोरिया, चीन, सिंगापुर, ताइवान और UAE में पेश करेगा। कंपनी इसकी पहली फेज में 20,000 से 30,000 यूनिट्स का उत्पादन करेगी। बाद में मांग और लोकप्रियता के अनुसार उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

संभावित फीचर्स
Galaxy Z TriFold के संभावित फीचर्स के अनुसार, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है। फोन में 9.96 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.54 इंच का कवर डिस्प्ले होने की संभावना है। कवर डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स तक हो सकती है, जो इसे बेहद स्पष्ट और चमकदार बनाती है।

कैमरे की बात करें तो यह फोन 200MP के प्राइमरी कैमरे के साथ आ सकता है। वहीं, इसमें 5437mAh की बैटरी दी जाने की संभावना है, जो लंबे समय तक बैटरी बैकअप प्रदान करेगी। सॉफ्टवेयर के लिए यह फोन Android 16 पर आधारित OneUI 8 के साथ लॉन्च हो सकता है। सैमसंग का यह तीन बार मुड़ने वाला फोन सीधे तौर पर Huawei Mate XT सीरीज को टक्कर देगा, जिसे चीनी ब्रांड ने पिछले साल पेश किया था। इस सेगमेंट में Galaxy Z TriFold को प्रीमियम यूजर्स और टेक्नोलॉजी उत्साही ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!