Edited By Piyush Sharma,Updated: 09 Oct, 2021 03:01 PM

नई ऑडी ए4 दो इंजन ऑप्शंस यानि पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका खुलासा ऑडी के टेक्नीकल डेवलेमेंट हेड ओलिवर हॉफमैन ने एक इंटरव्यू में किया। यह नए पेट्रोल और डीजल इंजन विद्युतीकरण को भी स्पोर्ट करेंगे।
ऑटो न्यूज़ : नई ऑडी ए4 दो इंजन ऑप्शंस यानि पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका खुलासा ऑडी के टेक्नीकल डेवलेमेंट हेड ओलिवर हॉफमैन ने एक इंटरव्यू में किया। यह नए पेट्रोल और डीजल इंजन विद्युतीकरण को भी स्पोर्ट करेंगे।
अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इस नई पीढ़ी की ऑडी के रेगुलर मॉडल में आईसी इंजन 48-वोल्ट के माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया जाएगा। इससे पहले ऑडी द्वारा यह घोषणा की गई है कि 2025 में कंपनी एक internal combustion इंजन से चलने वाले आखिरी नए मॉडल का प्रोडक्शन शुरु करेगी।
ऑडी के टेक्नीकल डेवलेमेंट हेड ओलिवर हॉफमैन ने कहा है कि 2025 से पहले नई ऑडी ए4 को लॉन्च कर दिया जाएगा। अनुमान है कि ऑडी ए4 की लॉन्चिंग के दौरान ही साथ नई ऑडी ए6 को भी पेश किया जा सकता है। ऑडी ए4 MLB आर्किटेक्चर पर बेस्ड होने वाली है।