क्या 14 अक्टूबर के बाद बंद हो जाएगा आपका Windows 10 PC? जानिए इसके पीछे की सच्चाई

Edited By Updated: 06 Oct, 2025 03:31 PM

windows 10 support ending october

माइक्रोसॉफ्ट ने 14 अक्टूबर से विंडोज 10 के लिए सपोर्ट बंद करने की घोषणा की है। हालांकि, इससे लैपटॉप और सिस्टम पहले की तरह काम करते रहेंगे। सपोर्ट खत्म होने के बाद सुरक्षा अपडेट नहीं मिलेंगे, जिससे साइबर खतरे बढ़ सकते हैं। यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर...

नेशनल डेस्क : पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और इंटरनेट पर यह अफवाह फैल रही है कि 14 अक्टूबर के बाद Windows 10 पर चलने वाले लैपटॉप और सिस्टम काम करना बंद कर देंगे। हालांकि यह पूरी तरह गलत है। Microsoft ने स्पष्ट किया है कि 14 अक्टूबर के बाद विंडोज 10 को ऑफिशियल सपोर्ट नहीं मिलेगा, लेकिन इससे आपके लैपटॉप की फंक्शनिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आपका सिस्टम पहले की तरह काम करता रहेगा।

क्यों फैल रही है भ्रम की स्थिति
माइक्रोसॉफ्ट ने 14 अक्टूबर से विंडोज 10 के लिए सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि अब सिस्टम में आने वाले किसी भी बग या सुरक्षा खामी के लिए कंपनी की ओर से सिक्योरिटी पैच या अपडेट नहीं मिलेंगे। इसके चलते यूजर्स की सुरक्षा कमजोर हो सकती है और साइबर अटैक का खतरा बढ़ सकता है। इस खबर के बाद कई लोगों को यह लगा कि 14 अक्टूबर के बाद लैपटॉप और सिस्टम बंद हो जाएंगे।

सिस्टम पहले की तरह काम करेंगे
जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर के बाद भी विंडोज 10 वाले सिस्टम सामान्य रूप से काम करते रहेंगे। बस फर्क इतना होगा कि माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से अपडेट्स और नए फीचर्स उपलब्ध नहीं होंगे। करीब एक दशक बाद कंपनी ने विंडोज 10 को बंद करने का निर्णय लिया है और यूजर्स से विंडोज 11 पर शिफ्ट होने की अपील की है।

विंडोज 10 यूजर्स के पास विकल्प
विंडोज 10 का सपोर्ट खत्म होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर एंटीवायरस सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करता रहेगा। इस एंटीवायरस को अक्टूबर 2028 तक सिक्योरिटी अपडेट मिलती रहेगी। इसके अलावा Microsoft ने एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट्स (ESU) प्रोग्राम का भी ऐलान किया है। 15 अक्टूबर से यूजर्स इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स फ्री विंडोज बैकअप ले सकते हैं या 30 डॉलर (लगभग 2,650 रुपये) देकर एक साल की सुरक्षा कवरेज प्राप्त कर सकते हैं। बिजनेस यूजर्स के लिए ESU प्रोग्राम की कीमत 61 डॉलर (लगभग 5,400 रुपये) होगी।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!