Edited By Rohini Oberoi,Updated: 25 Jan, 2026 01:02 PM

अगर आप Gmail, Facebook, Instagram या Netflix का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके होश उड़ा सकती है। एक सनसनीखेज रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दुनियाभर के लगभग 14.9 करोड़ (करीब 15 करोड़) यूजर्स की लॉगिन आईडी और पासवर्ड सार्वजनिक रूप से लीक हो गए हैं।...
नेशनल डेस्क। अगर आप Gmail, Facebook, Instagram या Netflix का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके होश उड़ा सकती है। एक सनसनीखेज रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दुनियाभर के लगभग 14.9 करोड़ (करीब 15 करोड़) यूजर्स की लॉगिन आईडी और पासवर्ड सार्वजनिक रूप से लीक हो गए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह डेटा बिना किसी सुरक्षा के इंटरनेट पर उपलब्ध है। सुरक्षा विश्लेषक जेरेमिया फाउलर (Jeremiah Fowler) ने इस विशाल डेटाबेस का खुलासा किया है जिसकी पुष्टि टेक मैगजीन WIRED ने भी की है।

किस ऐप के कितने अकाउंट्स पर मंडरा रहा है खतरा?
इस लीक में लगभग हर बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का नाम शामिल है। फाउलर की रिपोर्ट के अनुसार करीब 4.8 करोड़ Gmail, 40 लाख Yahoo और 15 लाख Outlook अकाउंट्स का डेटा खतरे में है। 1.7 करोड़ Facebook, 65 लाख Instagram और करीब 8 लाख TikTok अकाउंट्स की डिटेल्स लीक हुई हैं।
यह भी पढ़ें: अंडरगार्मेंट्स में पुरुष के स्पर्म और प्राइवेट पार्ट पर... सोती हुई NEET छात्रा के साथ दरिंदगी, फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुए सनसनीखेज खुलासे
34 लाख Netflix यूजर्स के पासवर्ड चोरी हुए हैं। साथ ही Disney Plus और Roblox जैसे गेमिंग ऐप्स भी प्रभावित हैं। करीब 4.2 लाख संवेदनशील फाइनेंशियल और सरकारी लॉगिन क्रेडेंशियल्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
कैसे चोरी हुआ आपका कीमती डेटा?
विशेषज्ञों के मुताबिक यह डेटा 'इन्फोस्टेलर' (Infostealer) नामक एक खतरनाक मैलवेयर के जरिए चोरी किया गया है। यह मैलवेयर चुपचाप आपके कंप्यूटर या मोबाइल में घुस जाता है। आपके द्वारा टाइप किए गए पासवर्ड और लॉगिन डिटेल्स को रिकॉर्ड करता है। हैकर्स इस चोरी किए गए डेटा को क्लाउड स्टोरेज पर स्टोर करते हैं जहां से यह लीक हुआ है।

खुद को कैसे सुरक्षित रखें?
अगर आपका भी पासवर्ड लीक हुआ है या आप भविष्य के खतरों से बचना चाहते हैं तो इन 3 जरूरी बातों का पालन करें:

-
पासवर्ड तुरंत बदलें: अपने सभी महत्वपूर्ण अकाउंट्स का पासवर्ड अभी बदलें। पासवर्ड 12-16 कैरेक्टर्स का रखें जिसमें नंबर्स, स्पेशल कैरेक्टर्स और बड़े-छोटे अक्षर शामिल हों।
-
टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) ऑन करें: यह सबसे जरूरी है। लॉगिन करते समय मोबाइल पर OTP आने वाली सुविधा को इनेबल करें। इससे पासवर्ड लीक होने के बावजूद हैकर आपका अकाउंट नहीं खोल पाएगा।
-
यूनिक पासवर्ड रखें: अक्सर लोग हर जगह एक ही पासवर्ड रखते हैं। ऐसा न करें! हर ऐप के लिए अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें।