Edited By PTI News Agency,Updated: 23 Oct, 2021 10:28 AM

पणजी, 23 अक्टूबर (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 27 अक्टूबर से गोवा की चार दिवसीय यात्रा करेंगे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पणजी, 23 अक्टूबर (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 27 अक्टूबर से गोवा की चार दिवसीय यात्रा करेंगे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गोवा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपराष्ट्रपति का आधिकारिक दौरा 30 अक्टूबर को समाप्त होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘अपनी यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति उत्तरी गोवा के पेरनेम तालुका के विरनोदा गांव में संत सोहिरोबनाथ अंबिया गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स की एक इमारत का उद्घाटन करेंगे।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।