पश्चिमी कमान ने गगन स्ट्राइक - II अभ्यास का आयोजन किया

Edited By Sanjay Kurl,Updated: 07 May, 2024 07:37 PM

western command conducts exercise gagan strike  ii

पश्चिमी कमान (सेना) के तत्वावधान में खड़गा कोर ने पंजाब में विभिन्न स्थानों पर तीन दिवसीय संयुक्त अभ्यास गगन स्ट्राइक - II का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जो विकसित क्षेत्रों में मशीनीकृत संचालन के समर्थन में परिष्कृत प्रक्रिया तथा आक्रमक हेलीकाप्टरों ...

चंडीगढ़: 07 मई, 2024:-(संजय कुर्ल) पश्चिमी कमान (सेना) के तत्वावधान में खड़गा कोर ने पंजाब में विभिन्न स्थानों पर तीन दिवसीय संयुक्त अभ्यास गगन स्ट्राइक - II का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जो विकसित क्षेत्रों में मशीनीकृत संचालन के समर्थन में परिष्कृत प्रक्रिया तथा आक्रमक हेलीकाप्टरों  के वैध संचालन के अभ्यास के रूप में किया गया। पश्चिमी कमान के सेनाध्यक्ष जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार  कटियार के साथ साथ खड़गा कोर के सेनाध्यक्ष ने खड़गा कोर, भारतीय वायु सेना और आर्मी एविएशन के सभी रैंकों को उनकी पेशेवर उत्कृष्टता और एकीकृत संचालन के प्रयासों के तालमेल के लिए बधाई दी।

 

 

 अपाचे और एएलएच - डब्लूएसआई हेलीकॉप्टरों, निशस्त्र हवाई वाहनों और भारतीय सेना के विशेष बलों को शामिल करते हुए इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य आक्रमण के दौरान मशीनीकृत बलों की मांग के अनुसार हेलीकॉप्टरों द्वारा लाइव फायरिंग के साथ-साथ स्ट्राइक कोर द्वारा जमीनी हमले के समर्थन में विभिन्न बल गुणक का सत्यापन और अभ्यास करना था।  इस अभ्यास में दोनों सेनाओं के बीच उच्च स्तर के तालमेल और संयुक्त कौशल का प्रदर्शन किया गया।  अभ्यास का लक्ष्य घने वायु रक्षा वातावरण में अन्य बल गुणकों द्वारा समर्थित केंद्रीकृत और विकेन्द्रीकृत आक्रमक हेलीकॉप्टर मिशनों और युद्ध के मैदान में योजनाबद्ध और अकस्मात लक्ष्यों को पूरा करने पर केंद्रित था।

 

 

 ग्राउंड फोर्स कमांडरों ने स्थितिजन्य जागरूकता बढ़ाने और मोबाइल और स्थिर लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए ड्रोन सहित हवाई उपकरणों का उपयोग किया।  इस अभ्यास ने पश्चिमी कमान की संरचनाओं और इकाइयों को निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी जमीनी और हवाई संपत्तियों के निर्बाध एकीकरण के साथ संयुक्त अभियानों को अंजाम देने में सक्षम बनाया।

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!