टेक्सास में उड़ान भरते हुए विमान क्रैश, 10 लोगों की मौत

Edited By Tanuja,Updated: 01 Jul, 2019 09:27 AM

10 dead in plane crash in texas

अमेरिका में टेक्सास के एडिसन हवाई अड्डे पर रविवार को एक छोटा विमान उड़ान भरते समय हैंगर(विमानशाला) से टकरा कर ...

लॉस एंजलिसः  अमेरिका में टेक्सास के एडिसन हवाई अड्डे पर रविवार को एक छोटा विमान उड़ान भरते समय हैंगर(विमानशाला) से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। एडिसन सिटी की प्रवक्ता मैरी रोजनब्लीथ ने बताया कि स्थानीय समयानुसार नौ बजकर 10 मिनट पर दो इंजन वाला ‘दि बीचक्राफ्ट बी ई -350 विमान उड़ान भरने के दौरान हैंगर से टकराया गया और उसमें आग लग गई।

PunjabKesari

विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई  रोजनब्लीथ ने कहा,‘‘ इस हादसे में विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। विमान ने एडिसन से डल्लास के लिए उड़ान भर रही थी। एडिसन से डल्लास की उड़ान मात्र 15 मिनट की है।''  यह एक निजी विमान था और फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि उस पर कौन-कौन लोग सवार थे। '

PunjabKesari

राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा बोडर् (एनटीएसबी) ने ट्विटर पर कहा कि हादसे की जांच के लिए एक टीम को मौके पर रवाना किया गया है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बयान जारी करके कहा कि दुर्घटना के समय हैंगर के अंदर कोई नहीं था। उसने कहा कि जांचकर्ताओं की एक टीम एडिसन रवाना हो गई है। 

PunjabKesari 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!