अनोखा स्कूल, यहां न मिलते हैं मार्क्स और न ही मिलता है होमवर्क

Edited By Pardeep,Updated: 08 Jul, 2025 05:55 AM

a unique school here neither marks are given nor homework is given

दुनिया के सबसे चर्चित अरबपतियों में से एक और Tesla, SpaceX जैसी कंपनियों के संस्थापक एलन मस्क का शुरू किया गया स्कूल Astra Nova एक बार फिर सुर्खियों में है।

इंटरनेशनल डेस्कः दुनिया के सबसे चर्चित अरबपतियों में से एक और Tesla, SpaceX जैसी कंपनियों के संस्थापक एलन मस्क का शुरू किया गया स्कूल Astra Nova एक बार फिर सुर्खियों में है। यह कोई आम स्कूल नहीं है — यहां बच्चों को किताबें रटाने या परीक्षा में नंबर लाने पर नहीं, बल्कि सोचने, सवाल पूछने और समस्याएं सुलझाने की कला पर फोकस किया जाता है।

कैसा है Astra Nova स्कूल?

Astra Nova एक ऑनलाइन स्कूल है, जो खास तौर पर 10 से 14 साल के बच्चों के लिए तैयार किया गया है। यह स्कूल उन्हीं बच्चों के लिए है जो रटने की बजाय समझ कर सीखना चाहते हैं। यहां ना कोई रिपोर्ट कार्ड होता है, ना बोर्ड परीक्षा का दबाव और ना ही पारंपरिक सिलेबस।

पढ़ाई का तरीका क्या है?

यहां क्या नहीं होता?

  • कोई भी रटाई आधारित पढ़ाई नहीं

  • बुक्स का भारी बोझ नहीं

  • ग्रेड या मार्कशीट का टेंशन नहीं

  • पूरा जोर इस बात पर कि बच्चा कैसे सोचता है, कैसे सवाल उठाता है, और समाधान तक कैसे पहुंचता है।

Astra Nova का मिशन क्या है?

एलन मस्क की सोच है कि दुनिया को आगे ले जाने वाले इनोवेटिव और प्रॉब्लम सॉल्विंग माइंड्स की जरूरत है। उनका मानना है कि पारंपरिक स्कूलिंग सिस्टम बच्चों की जिज्ञासा और क्रिएटिविटी को दबा देती है। Astra Nova उसी सोच को चुनौती देता है — यह एक ऐसा स्कूल है जो बच्चों को "Future Ready" बनाता है।

फीस कितनी है?

यह स्कूल आम लोगों के लिए नहीं, क्योंकि इसकी फीस काफी ऊंची है:

  • एक घंटे की क्लास की फीस लगभग ₹1.88 लाख (यानी $2,200) है।

  • छात्र कम से कम 2 घंटे और अधिकतम 16 घंटे तक क्लास ले सकते हैं।

  • अगर कोई छात्र 16 घंटे की क्लास करता है तो कुल फीस होती है लगभग ₹30.20 लाख ($35,200)।
    हालांकि, Astra Nova कुछ जरूरतमंद और होनहार छात्रों के लिए स्कॉलरशिप और फाइनेंशियल एड भी ऑफर करता है।

एडमिशन कैसे लें?

  • इच्छुक अभिभावक और छात्र स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट www.astranova.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

  • प्रवेश प्रक्रिया में एप्लिकेशन फॉर्म, वीडियो इंटरव्यू और कभी-कभी छोटे प्रॉब्लम-सॉल्विंग टास्क्स शामिल होते हैं।

Astra Nova क्यों बना ग्लोबल मॉडल?

  • यह स्कूल आज सिर्फ अमेरिका में नहीं, बल्कि दुनियाभर में वैकल्पिक शिक्षा का प्रतीक बन चुका है।

  • इसकी नो-मार्क्स, नो-बुक लोड नीति अब कई देशों के इनोवेटिव स्कूल मॉडल्स को प्रेरित कर रही है।

  • टेक्नोलॉजी, साइंस और डिजाइन में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए यह एक गोल्डन चांस हो सकता है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!