Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Jul, 2025 10:20 AM

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (28 जुलाई) को सोने की कीमत 97,000 के पार कारोबार करती दिख रही हैं। खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने की कीमत 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 97,955 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत में 0.05 फीसदी की गिरावट आई है, ये...
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (28 जुलाई) को सोने की कीमत 97,000 के पार कारोबार करती दिख रही हैं। खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने की कीमत 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 97,955 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत में 0.05 फीसदी की गिरावट आई है, ये 1,13,001 रुपए प्रति किग्रा पर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी तेज, सोना नरम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। लेकिन चांदी के भाव बाद में सुधर गए। Comex पर सोना 3,321.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,335.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.30 डॉलर की गिरावट के साथ 3,333.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 38.28 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 38.36 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 38.41 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस हफ्ते US फेड की ब्याज दरों का गोल्ड पर पड़ सकता है असर
बता दें कि इस हफ्ते अमेरिकी फेड की ब्याज दरों के फैसले (US Fed interest rate) का गोल्ड की कीमत पर असर पड़ सकता है। एक्सपर्ट्स की मानें, तो बुधवार को दो दिवसीय नीति बैठक के बाद फेडरल रिजर्व की ओर से अपनी बेंचमार्क ब्याज दर को 4.25 फीसदी से 4.50 फीसदी के दायरे में रखने की उम्मीद है। फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने संकेत दिया है कि केंद्रीय बैंक को कोई भी दर समायोजन करने से पहले आगे के आर्थिक आंकड़ों का इंतजार करना चाहिए।