मौत के बाद 3 हफ्तों तक फ्लेट में सड़ती रही एक्ट्रेस की ला'श, पिता ने भी डेड बॉडी लेने से किया इंकार

Edited By Updated: 10 Jul, 2025 10:52 PM

after the death the body of the actress was rotting in the flat for 3 weeks

पाकिस्तानी अभिनेत्री-मॉडल हुमैरा असगर अली के परिवार ने उनका शव लेने और उसे दफनाने से इनकार कर दिया है। हुमैरा का शव उनकी मौत के लगभग दो महीने बाद कराची की डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी के एक फ्लैट से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। हुमैरा 32 साल की...

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तानी अभिनेत्री-मॉडल हुमैरा असगर अली के परिवार ने उनका शव लेने और उसे दफनाने से इनकार कर दिया है। हुमैरा का शव उनकी मौत के लगभग दो महीने बाद कराची की डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी के एक फ्लैट से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। हुमैरा 32 साल की थीं। 

कराची पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिशों में जुटी है कि अभिनेत्री की मौत आत्महत्या, हादसे या किसी साजिश के तहत हुई। पिछले हफ्ते फ्लैट खाली करने के अदालती आदेश पर अमल करते समय पुलिस टीम को उसमें हुमैरा का विक्षत शव मिला था। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), दक्षिण जोन असद रजा ने बताया कि हुमैरा के परिजनों ने “अभिनेत्री के शव को लेने या उसे दफनाने से साफ इनकार कर दिया है।” 

रजा के मुताबिक, परिजनों का दावा किया है कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में हुमैरा से अपने सारे रिश्ते तोड़ दिए थे। रजा ने कहा कि यह मामला असामान्य चुनौतियां पेश करता है, क्योंकि शव के बारे में इतने लंबे समय तक पता नहीं चल सका और न तो पड़ोसियों ने अभिनेत्री की खैर-खबर लेने की कोशिश की और न ही किसी को कोई संदेह हुआ। चिप्पा कल्याण ट्रस्ट के प्रवक्ता मुहम्मद औरंगजेब ने कहा, “आमतौर पर जब किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो कुछ दिनों के बाद शव से दुर्गंध आने लगती है, लेकिन इस मामले में एक महीने से अधिक समय के बाद भी किसी को कोई अजीब गंध नहीं महसूस हुई।” 

उन्होंने कहा, “जब पुलिस ने हमें शव ले जाने के लिए बुलाया, तो वह क्षत-विक्षत हालत में था और उसकी दुर्गंध असहनीय थी, इसलिए हमने उसे अन्य शवों से अलग अपने शवगृह के शीतगृह कक्ष में रख दिया।” डीआईजी रजा ने कहा कि मौत के कारण की पुष्टि के लिए रासायनिक शव परीक्षण किया जा रहा है। हाल के हफ्तों में यह दूसरा मामला है, जब किसी अभिनेत्री को उसकी मौत के कई दिनों बाद उसके आवास में मृत अवस्था में पाया गया है। पिछले महीने, अभिनेत्री आयशा खान भी कराची के गुलशन-ए-इकबाल स्थित अपने अपार्टमेंट में ऐसी ही स्थिति में मृत पाई गईं। वह 84 साल की थीं और लंबे समय से अकेली रह रही थीं। 

विशेषज्ञों का कहना है कि ये मामले संघर्ष और समस्याओं को उजागर करते हैं, जिनमें अकेलापन और अलगाव भी शामिल है, जिनका सामना पाकिस्तान में महिलाएं मनोरंजन उद्योग में अपना करियर बनाने पर करती हैं। कराची में अकेले रहने वाली हुमैरा ने कई टेलीविजन धारावाहिकों और दो फिल्मों में काम किया था। सिंध प्रांत के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जुल्फिकार शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर हुमैरा के परिवार का कोई सदस्य उनका शव लेने नहीं आता है, तो विभाग उनके अंतिम संस्कार की उचित व्यवस्था करेगा। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!