Edited By Tanuja,Updated: 05 Aug, 2025 12:37 PM

बांग्लादेश की सेना के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एम हारुन-उर-रशीद को सोमवार सुबह चटगांव क्लब के एक कमरे में मृत पाया गया। वे 77 वर्ष के थे और रविवार को...
Dhaka: बांग्लादेश की सेना के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एम हारुन-उर-रशीद को सोमवार सुबह चटगांव क्लब के एक कमरे में मृत पाया गया। वे 77 वर्ष के थे और रविवार को ही ढाका से चटगांव आए थे। उनके दौरे का मकसद था एक अदालती सुनवाई में भाग लेना। स्थानीय पुलिस को इस बारे में क्लब प्रबंधन द्वारा सूचना दी गई, जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को संयुक्त सैन्य अस्पताल (CMH), चटगांव भिजवाया गया।
एम. हारुन-उर-रशीद वर्ष 2000 से 2002 तक बांग्लादेश सेना प्रमुख रहे । सेवानिवृत्ति के बाद वे चर्चित बिज़नेस समूह Destiny Group के चेयरमैन बने। 'Destiny Group' के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनकी मौत की पुष्टि की। आधिकारिक रूप से अभी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। परिवार और पुलिस को शक है** कि उनकी मौत मस्तिष्क घात (Brain Stroke) से हुई होगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।