बांग्लादेश में नामांकन युद्ध: टिकट को लेकर BNP समर्थकों की भिड़ंत, आगजनी-तोड़फोड़ में 10 घायल

Edited By Updated: 08 Dec, 2025 02:34 PM

bangladesh 10 injured in bnp faction clashes over gazipur nomination

गाज़ीपुर जिले के कलियाकैर में BNP के दो गुटों में नामांकन विवाद को लेकर हिंसक झड़प भड़क गई। इशराक सिद्दीकी और उम्मीदवार मुजीबुर रहमान के समर्थकों की भिड़ंत में कम से कम 10 लोग घायल हुए, कई कार्यालय और वाहन तोड़े-फाड़े गए व आग लगा दी गई। पुलिस ने...

 Dhaka: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) में आंतरिक खींचतान एक बार फिर हिंसा में बदल गई, जब गाज़ीपुर ज़िले में पार्टी के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 10 लोग घायल हो गए। यह विवाद गाज़ीपुर-1 सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवार चयन को लेकर भड़का। हिंसा रविवार शाम कालीआकैर उपज़िला में तब शुरू हुई जब पार्टी उम्मीदवार मुजीबुर रहमान के समर्थकों और नामांकन से वंचित किए गए इशराक सिद्दीक़ी  पूर्व BNP स्थायी समिति सदस्य चौधरी तनवीर अहमद सिद्दीक़ी के बेटे के समर्थकों में टकराव हो गया।

 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों पक्षों की झड़प के दौरान कई BNP कार्यालयों और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई। पुलिस ने पुष्टि की कि दोनों गुटों के बीच हमले और आगजनी की घटनाएँ हुईं और क्षेत्र में स्थिति नियंत्रित करने की कोशिशें जारी हैं। द बिज़नेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इशराक सिद्दीक़ी के समर्थक रविवार दोपहर नामांकन प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, तभी मुजीबुर रहमान के समर्थकों का एक समूह मोटरसाइकिलों पर पहुँचा और हमला कर दिया। घायल लोगों को शहीद ताजुद्दीन अहमद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

इशराक सिद्दीक़ी ने आरोप लगाया कि यह हमला “जमीनी स्तर पर असंतोष दबाने” की साज़िश था। उन्होंने कहा, “हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, फिर भी हमला किया गया। कई लोगों को बिना वजह हिरासत में भी लिया गया।” इसके पहले भी BNP में आंतरिक संघर्ष बढ़ता जा रहा है। पिछले महीने फ़रीदपुर के साल्था उपज़िला में दो गुटों की भिड़ंत में 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। विश्लेषकों का मानना है कि पिछले वर्ष शेख हसीना की चुनी हुई सरकार को हटाने में BNP और अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस की आपसी समझ ने राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!