विस्फोटक कारखाने में हुआ बड़ा जबरदस्त ब्लास्ट, कम से कम 9 लोगों की मौ'त, बुरी तरह जले श'व

Edited By Updated: 14 Aug, 2025 12:30 AM

big explosion in explosive factory at least 9 people killed bodies badly burnt

दक्षिणी ब्राजील के पराना राज्य के क्वात्रो बारास नगरपालिका में एक विस्फोटक कारखाने में हुए धमाके में कम से कम नौ लोग मारे गए और सात अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

साओ पाउलोः दक्षिणी ब्राजील के पराना राज्य के क्वात्रो बारास नगरपालिका में एक विस्फोटक कारखाने में हुए धमाके में कम से कम नौ लोग मारे गए और सात अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

यह विस्फोट मंगलवार को राज्य की राजधानी क्यूरीतिबा के निकट एक औद्योगिक क्षेत्र में एनाएक्स ब्रासिल कंपनी के एक कारखाने में हुआ। एनाएक्स ब्रासिल कंपनी ने नौ पीड़तिों की सूची के साथ एक बयान जारी कर अपनी संवेदना व्यक्त की और जांच में सहयोग करने की पेशकश की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा कि सात घायलों का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया। 

ब्राजील के श्रम मंत्रालय ने कंपनी के मुख्यालय में सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है। पराना के सार्वजनिक सुरक्षा सचिव हडसन टेक्सेरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पीड़ितों के शरीर इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान के लिए डीएनए परीक्षण की आवश्यकता है। विस्फोट उस समय हुआ जब कर्मचारियों का एक समूह ट्रक पर लादने के लिए विस्फोटक सामग्री को एकत्र कर रहा था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!