पाकिस्तान  में हेल्थकेयर सिस्टम ध्वस्त: अस्पतालों में स्टाफ क्राइसिस गहराया, एनेस्थेटिस्ट की कमी से सर्जरी बंद

Edited By Updated: 06 Dec, 2025 06:36 PM

healthcare crisis deepens in pakistan s lahore as anaesthetist shortage

लाहौर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में एनेस्थेटिस्ट की भारी कमी के कारण सर्जरी लगभग ठप हो गई हैं। कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टरों की अचानक विदाई से केवल इमरजेंसी ऑपरेशन ही हो रहे हैं। मरीज महीनों से लंबित सर्जरी के लिए अनिश्चितता में हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग...

International Desk: पाकिस्तान के लाहौर में स्वास्थ्य संकट गंभीर होता जा रहा है, जहाँ योग्य एनेस्थेटिस्ट की भारी कमी ने अस्पतालों में सर्जरी लगभग ठप कर दी है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मेयो, जिन्ना और सर्विसेज जैसे बड़े सरकारी अस्पतालों में दर्जनों एनेस्थेटिस्ट के कॉन्ट्रैक्ट अचानक समाप्त कर दिए गए, जिससे ऑपरेशन थिएटरों में भारी स्टाफ कमी हो गई। इन डॉक्टरों की अचानक विदाई के बाद अस्पताल केवल इमरजेंसी और जीवन-रक्षक सर्जरी ही कर पा रहे हैं।

 

प्रशासन का कहना है कि उन्होंने कई बार पंजाब स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी थी कि स्थायी भर्ती किए बिना लोकम डॉक्टरों को न हटाया जाए, लेकिन उनकी अपील अनसुनी कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक, प्रांत भर में सभी वैकल्पिक (Elective) सर्जरी रोक दी गई हैं, और मरीज महीनों से लंबित ऑपरेशन के लिए अब अनिश्चित प्रतीक्षा में हैं। मेयो अस्पताल में 62 वर्षीय महिला, जिसकी गॉलब्लैडर सर्जरी तय थी, को एनेस्थेटिस्ट न होने के कारण वापस भेज दिया गया।

 

परिवारों ने अस्पतालों की लापरवाही पर गुस्सा जताते हुए कहा कि कई मरीज वार्ड में दिनों तक बिना किसी अपडेट के पड़े रहे। डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन थियेटर सूची प्रतिदिन बदलनी पड़ रही है और प्रशिक्षित एनेस्थेटिस्ट की कमी से मरीजों की सुरक्षा जोखिम में है। दूसरी ओर, पंजाब स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता सैयद हम्माद रज़ा ने दावा किया कि सरकार ने बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शुरू कर दिया है और कहा कि डॉक्टरों की कमी अब "कोई मुद्दा नहीं" है  हालांकि अस्पताल प्रशासन इससे सहमत नहीं है।
 


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!