Edited By Rohini Oberoi,Updated: 07 Sep, 2025 09:00 AM

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में बम ब्लास्ट हो गया जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। यह घटना खार तहसील में हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक IED ब्लास्ट...
इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में बम ब्लास्ट हो गया जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। यह घटना खार तहसील में हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक IED ब्लास्ट था जिसे एक सुनियोजित आतंकवादी हमला माना जा रहा है।
जान बचाकर भागे लोग
धमाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विस्फोट के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गए। अधिकारियों ने कहा है कि यह हमला सीधे तौर पर आतंकवाद की ओर इशारा करता है। यह हमला तब हुआ है जब एक हफ्ते पहले ही इसी प्रांत के एक पुलिस स्टेशन पर भी आतंकी हमला हुआ था।
'ऑपरेशन सरबकाफ' का बदला?
वहीं पुलिस अधिकारियों के हवाले से सामने आया है कि अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों का अनुमान है कि यह हमला हाल ही में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए आतंकवाद-रोधी अभियान 'ऑपरेशन सरबकाफ' के जवाब में किया गया है।
यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2025: आज लगेगा साल का आखिरी और खूनी चंद्र ग्रहण, इतने बजे दिखेगा ब्लड मून, जान लें यह जरुरी बातें
जिला पुलिस अधिकारी वकास रफीक ने बताया कि यह धमाका खार तहसील के कौसर क्रिकेट मैदान में हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले में एक खास व्यक्ति को निशाना बनाया गया था। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।