US व्यापार समझौते पर बोला चीन- उचित संवाद से हर समस्या का समाधान संभव

Edited By Tanuja,Updated: 24 Dec, 2019 01:50 PM

china says on us trade deal solution of every problem possible with dialogue

चीन ने अमेरिका और उसके बीच हाल ही में  हुए व्यापार समझौते पर कहा कि इस पर बनी सहमति ने साबित कर दिया है ...

बीजिंगः चीन ने अमेरिका और उसके बीच हाल ही में  हुए व्यापार समझौते पर कहा कि इस पर बनी सहमति ने साबित कर दिया है कि उचित संवाद से हर समस्या का समाधान हो सकता है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘चीन और अमेरिका हाल में व्यापार समझौते को लेकर एक सहमति पर पहुंच गया हैं जो यह दिखाता है कि जब साथ मिलकर विश्वास के साथ काम और मुद्दों पर चर्चा की जाए तो किसी भी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।''

 

विदेश मंत्री का यह साक्षात्कार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ है। श्री वांग यी के अनुसार व्यापार और अन्य क्षेत्रों में चीन को दबाने के अमेरिकी प्रयासों के बावजूद एवं देश के घरेलू मुद्दों में हस्तक्षेप के बावजूद चीन अपने हितों की रक्षा करने और आधुनिकीकरण की तरफ ऐतिहासिक विकास सुनिश्चित करने में कामयाब रहा।'' उन्होंने कहा, ‘‘चीन और अमेरिका का संबंध पिछले चार दशकों में उतार-चढ़ाव के बीच आगे बढ़ा है। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इस अवधि ने हमें सिखाया है कि दोनों देशों को आपसी सहयोग से लाभ होता है और टकराव से हानि होती है।''

 

शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते पर बहुत ही जल्द हस्ताक्षर होगा क्योंकि दानों पक्ष मामले में एक सहमति पर पहुंच गये हैं। दिसंबर की शुरुआत में चीन और अमेरिका के बीच पहले चरण के व्यापार समझौते को लेकर सहमति बन गई है। जनवरी की शुरुआत में इस समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है जिससे दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहे व्यापार संघर्ष को कम करने में मदद मिलेगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!