Edited By Tanuja,Updated: 31 Aug, 2025 08:05 PM

ब्रिटेन की राजधानी लंदन के पूर्वी हिस्से में स्थित एक हिंदू सामुदायिक केंद्र में आग लग गई, जिससे इमारत को काफी नुकसान पहुंचा। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है...
London: ब्रिटेन की राजधानी लंदन के पूर्वी हिस्से में स्थित एक हिंदू सामुदायिक केंद्र में आग लग गई, जिससे इमारत को काफी नुकसान पहुंचा। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लंदन के दमकल विभाग ने यह जानकारी दी। इल्फोर्ड में क्लीवलैंड रोड स्थित श्री सोरठिया प्रजापति सामुदायिक केंद्र को शनिवार को गणपति विसर्जन कार्यक्रम के लिए सजाया गया था और हिंदू समुदाय के सदस्य प्रार्थना और उत्सव के लिए एकत्र हुए थे। कुछ स्थानीय खबरों के मुताबिक, संभवत: आतिशबाजी की वजह से आग लगी। इस बीच, लंदन महानगर पुलिस ने कहा कि उसे ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे संकेत मिले कि आग जानबूझकर लगाई गई है।
लंदन महानगर पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि, इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस स्तर पर, जांच दल को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे संकेत मिले कि आग जानबूझकर लगाई गई थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम स्थानीय लोगों की सहायता के लिए रेडब्रिज काउंसिल के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे धुएं के कारण खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें।'' महानगर पुलिस ने बताया कि उसके अधिकारियों को नियमित गश्त के दौरान आग लगने की जानकारी मिली और उन्होंने लंदन के दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
दमकल विभाग ने बताया कि उसे आग के बारे में लगभग 14 कॉल प्राप्त हुए थे, और इल्फोर्ड, बार्किंग, स्ट्रैटफ़ोर्ड, लेटन, हैनाल्ट और रोमफोर्ड अग्निशमन केंद्रों से छह दमकल गाड़ियों और लगभग 40 अग्निशामकों को घटनास्थल पर भेजा गया था। इल्फोर्ड साउथ से भारतीय मूल के लेबर सांसद जस अठवाल ने अग्निशमन दल का आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित किया। पूर्वी लंदन का यह इलाका पिछले सप्ताहांत भी आगजनी की घटना के कारण चर्चा में आया था। एक भारतीय रेस्तरां में आग लगने की घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। महानगर पुलिस ने मामले में अगजनी के संदेह में 15 वर्षीय किशोर और 54 वर्षीय एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है।