डेनमार्क: ड्रोन देखे जाने के बाद कोपेनहेगन एयरपोर्ट पर उड़ान और लैंडिंग सेवाएं बंद

Edited By Updated: 23 Sep, 2025 05:24 AM

copenhagen airport suspends takeoff and landing services after drone sighting

डेनमार्क के सबसे बड़े हवाई अड्डे, कोपेनहेगन एयरपोर्ट को सोमवार शाम करीब 8:26 बजे (स्थानीय समय) पर बंद करना पड़ा, क्योंकि उस इलाके में 2‑3 बड़े, अनजान ड्रोन देखे गए थे। इसी कारण से टेकऑफ और लैंडिंग दोनों ही पूरी तरह से बंद हो गईं। सभी उड़ानों को या तो...

इंटरनेशनल डेस्कः डेनमार्क के सबसे बड़े हवाई अड्डे, कोपेनहेगन एयरपोर्ट को सोमवार शाम करीब 8:26 बजे (स्थानीय समय) पर बंद करना पड़ा, क्योंकि उस इलाके में 2‑3 बड़े, अनजान ड्रोन देखे गए थे। इसी कारण से टेकऑफ और लैंडिंग दोनों ही पूरी तरह से बंद हो गईं। सभी उड़ानों को या तो रोका गया, या उन्हें दूसरे हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट किया गया। 

प्रभाव और बंदी की अवधि

एयरपोर्ट को लगभग चार घंटे बाद दोबारा खोल दिया गया। हालांकि पुनः खुलने के बाद भी कई फ्लाइट्स में देरी रही और कुछ रद्द भी हुईं। यात्रियों से कहा गया है कि वे अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें ताकि नवीनतम स्थिति पता हो सके। 

कितनी उड़ानें प्रभावित हुईं?

करीब 35‑50 फ़्लाइट्स को अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा। प्रभावित हवाई अड्डों में डेनमार्क के अंदर के एयरपोर्ट्स (जैसे Billund, Aarhus) और पड़ोसी देशों के एयरपोर्ट्स (जैसे स्वीडन के Malmö, Göteborg) शामिल हैं। 

पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों की प्रतिक्रिया

पुलिस ने कहा है कि ये ड्रोन पहचान में नहीं आए हैं और अभी यह पता नहीं है कि इनका उद्देश्य क्या था, या ये किसके द्वारा उड़ाए गए थे। एयरपोर्ट प्रबंधन और पुलिस मिलकर जांच कर रहे हैं और एयरस्पेस को तभी पुनः खोलेंगे जब यह सुनिश्चित हो सके कि कोई खतरा नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!