Live Update:भारत-रूस के लिए ऐतिहासिक पल ! एयरपोर्ट पर पुतिन और PM मोदी में दिखी गजब बॉडिंग ! (Video)

Edited By Updated: 04 Dec, 2025 07:52 PM

live update putin and pm modi share a unique bond at the airport video

रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin गुरुवार शाम दिल्ली आए, जहाँ प्रधानमंत्री Narendra Modi ने उनका पालम एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। यह उनका रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहला भारत दौरा है। दौरे के दौरान रक्षा, ऊर्जा और व्यापार सहित कई अहम समझौते होने की...

International Desk: रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin गुरुवार शाम दिल्ली पहुंच गए, जहाँ प्रधानमंत्री Narendra Modi ने उन्हें राजधानी के पालम एयरपोर्ट पर व्यक्तिगत रूप से रिसीव किया। भारत-रूस के लिए यह पल ऐतिहासिक माने जा रहे हैं।  एयरपोर्ट पर पुतिन और PM मोदी में गजब बॉडिंग देखने को मिली जिसकी फोटो व वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है। यह दौरा रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पुतिन का भारत का पहला दौरा है।

PunjabKesari

4–5 दिसंबर 2025 के लिए तय किया गया यह दौरा, दोनों देशों के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन (23rd India-Russia Annual Summit) के तहत हो रहा है। दिल्ली आगमन से पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी में सुरक्षा का कड़ा इंतज़ाम किया। एनएसजी कमांडो, दिल्ली पुलिस, ड्रोन और कई सुरक्षाबिंदुओं के साथ 5-स्तरीय सुरक्षा नेटवर्क सक्रिय किया गया। 

PunjabKesari

 

BIG

Putin lands in India, to be welcomed by PM Modi himself in break from Protocol 🔥pic.twitter.com/NedtoFtyzA

— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) December 4, 2025

इस दौरान, दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और रणनीतिक साझेदारी से जुड़े कई समझौतों पर बातचीत की उम्मीद है   विशेष रूप से रक्षा सौदे, ऊर्जा आपूर्ति, और आर्थिक सहयोग चर्चा में हैं। भारत-रूस के इस दौरे को 25 साल पुरानी रणनीतिक साझेदारी की एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जो बदलते वैश्विक भू-राजनीतिक माहौल में दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। 
 

Live Update

Welcome to India Putin! #PutinInIndia pic.twitter.com/rNs2oz7yCr

— South Matters (@SouthMatters) December 4, 2025
  • रूस के राष्ट्रपति पुतिन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड कर गए। 
  • प्रधानमंत्री Narendra Modi ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। 
  • राजधानी दिल्ली में पुतिन के स्वागत और सुरक्षा के लिए 5-स्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया गया।
  • एनएसजी-पुलिस-सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया। 
  • शिखर वार्ता (23rd India-Russia Annual Summit) 4–5 दिसंबर के लिए तय
  • जहाँ रक्षा, व्यापार, ऊर्जा, आर्थिक व रणनीतिक सहयोग के कई MoU होने की उम्मीद है। 
  • इस दौरे में रक्षा सहयोग संभवतः Su-57 fighter jet विमानों व रक्षा प्रणालियों पर चर्चा, ऊर्जा-तेल आपूर्ति, व्यापार विस्तार, टेक्नोलॉजी व अंतरिक्ष सहयोग के एजेंडे शामिल हैं । 
  • रूस की संसद (स्टेट डूमा) ने दौरे से पहले भारत-रूस के रक्षा सहयोग समझौते (RELOS) को मंजूरी दी है । 

 


आने वाले कुछ अहम  कार्यक्रम

  • कल सुबह राजघाट जाएंगे पुतिन और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। 
  • उसके बाद प्रति­­निदिमंडल स्तर की बैठक में भाग लेंगे।
  • बैठक में  व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष, आर्थिक सहयोग आदि पर बड़े समझौते होने की उम्मीद। 
  • मोदी-पुतिन   संयुक्त बयान जारी होने की संभावना , इससे दोनों देशों के रिश्तों का नया रूप सामने आएगा। 

   

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!