Edited By Tanuja,Updated: 25 Nov, 2025 11:15 AM

बेरूत में इजराइली हवाई हमले में मारे गए हिज्बुल्ला के शीर्ष कमांडर हयथम तबतबाई के अंतिम संस्कार में हजारों लोग जुटे। इजराइल ने उन्हें हिज्बुल्ला का ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ बताया। हमले में पांच लोगों की मौत और 28 घायल हुए। फ्रांस ने बढ़ते तनाव पर चिंता जताई।
International Desk: लेबनान में सोमवार को हजारों लोग चरमपंथी संगठन हिज्बुल्ला के शीर्ष सैन्य कमांडर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जो एक दिन पहले बेरूत में इजराइली हवाई हमले में मारा गया था। हिज्बुल्ला के शीर्ष कमांडर हयथम तबतबाई की अंतिम यात्रा में उसके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। तबतबाई और हिज्बुल्ला के दो अन्य सदस्यों को बेरूत के दक्षिण में उस कब्रिस्तान में दफनाया गया जहां संगठन के लड़ाकों को पारंपरिक रूप से दफनाया जाता है। इजराइल ने जून के बाद पहली बार रविवार को लेबनान की राजधानी पर हमला किया था और कहा था कि उसने तबतबाई को मार गिराया है।
इजराइली सेना ने उसे हिज्बुल्ला का ‘चीफ ऑफ स्टाफ' बताया। इजराइल ने ईरान समर्थित इस समूह को चेतावनी दी कि वह फिर से हथियारबंद न हो। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार के हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हुए हैं। फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इस हमले और संभावित तनाव को लेकर ‘‘गहरी चिंता'' व्यक्त की। दक्षिणी लेबनान पर इजराइली हवाई हमलों में हाल के हफ्तों में तेजी आई है, जबकि इजराइल और अमेरिका लेबनान पर हिज्बुल्ला को निरस्त्र करने का दबाव बना रहे हैं।