रूसी विदेश मंत्री लावरोव का बड़ा वारः कहा- यूरोप ने यूक्रेन संकट सुलझाने का मौका गंवाया, फ्रांस-जर्मनी अब मध्यस्थ नहीं!”

Edited By Updated: 25 Nov, 2025 07:13 PM

europe  failed to act  in resolving ukraine conflict russian fm lavrov

रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि यूरोप 2014 से यूक्रेन संकट सुलझाने में पूरी तरह विफल रहा और अब वह फ्रांस-जर्मनी को मध्यस्थ नहीं मानता। उन्होंने अमेरिका, तुर्किये, हंगरी और बेलारूस की भूमिका की सराहना की। रूस ने ट्रम्प के 28-बिंदु शांति-प्लान पर...

International Desk: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूरोपीय देशों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यूरोप ने यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के हर अवसर को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक जब भी कोई समझौता या शांति का रास्ता बनता दिखा, यूरोपीय देशों ने उसे तोड़ दिया या निभाने में विफल रहे।

 

 यूरोप पर लावरोव के बड़े आरोप
लावरोव ने रूसी समाचार एजेंसी TASS से बातचीत में कहा कि “जब भी रूस और यूक्रेन के बीच कोई अंतरिम या लम्बी अवधि का समझौता हुआ उसे तोड़ दिया गया।”“2014 के बाद से यूरोप ने पूरी तरह असफलता दिखाई है।” “आज जब यूरोपीय देश कहते हैं कि हमारे बिना कोई समाधान नहीं हो सकता, तो उन्हें याद रखना चाहिए कि उनके पास पहले अवसर था लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।” उन्होंने साफ कहा कि अब रूस, फ्रांस और जर्मनी को किसी भी तरह के मध्यस्थ के रूप में स्वीकार नहीं करेगा, क्योंकि मिन्स्क समझौते के दौरान भी ये दोनों देश जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे।

 

मिन्स्क समझौते पर रूस का आरोप
लावरोव ने कहा कि मिन्स्क प्रक्रिया (Minsk Agreements) रूस–यूक्रेन के बीच बातचीत थी, जिसमें फ्रांस और जर्मनी मध्यस्थ की भूमिका में थे, लेकिन उन्होंने समझौतों को लागू कराने में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब रूस उन्हें भरोसेमंद मध्यस्थ नहीं मानता। दिलचस्प बात यह है कि यूरोप की आलोचना करते हुए लावरोव ने अमेरिका की भूमिका की तारीफ की। उन्होंने कहा कि “अमेरिका पश्चिमी देशों में एकमात्र ऐसा देश है, जिसने यूक्रेन संकट को सुलझाने की पहल की है।”“हमें बेलारूस, तुर्किये और हंगरी की भूमिका भी सकारात्मक लगती है। खासकर हंगरी, जो ट्रम्प–पुतिन शिखर वार्ता आयोजित करने के लिए तैयार है।”

 

ट्रम्प प्रशासन का नया 28-बिंदु प्लान
रिपोर्टों के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रम्प ने सत्ता में आते ही रूस के साथ चुपचाप और गहन बातचीत शुरू की। यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए 28 बिंदुओं का नया शांति-प्लान तैयार किया।लावरोव ने पुष्टि की कि रूस को यह प्लान अनौपचारिक चैनलों के जरिए मिल चुका है।उनके मुताबिक “हमें यह योजना अनौपचारिक रूप से मिली है। हालांकि यह आधिकारिक रूप से नहीं भेजी गई।”“हम इसे चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण की जरूरत है।” उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने अभी तक वह आधिकारिक ड्राफ्ट नहीं भेजा, जिसकी मीडिया में चर्चा चल रही है। रूस कह रहा है कि यूरोप अब मध्यस्थ बनने लायक नहीं बचा। रूस–अमेरिका के बीच नई शांति बातचीत की संभावना बढ़ रही है। ट्रम्प प्रशासन फिर से यूक्रेन संकट समाधान के लिए सक्रिय है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!