विश्व में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 56.37 लाख के पार

Edited By Updated: 28 Jan, 2022 12:20 PM

death toll from corona infection in the world

विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 56.37 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 36.62 करोड़ से अधिक लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं। वहीं दुनिया भर में अब तक 9.89 अरब से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स...

इंटरनेशनल डेस्क: विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 56.37 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 36.62 करोड़ से अधिक लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं। वहीं दुनिया भर में अब तक 9.89 अरब से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36,62,49,339 हो गयी है और मृतकों के आंकड़े बढ़कर 56,37,611 तक पहुंच गए है।

विश्व भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है, जहां इस महामारी से अभी तक 7.34 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 8,78,421 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। भारत इस महामारी के संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटों में शुक्रवार सुबह तक कोविड संक्रमण के दो लाख 51 हजार 209 नये मरीज सामने आये हैं। इसके साथ ही देश के कोरोना सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 21 लाख पांच हजार 611 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 5.18 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 15.18 प्रतिशत हो गयी है। इसी अवधि में तीन लाख 47 हजार 443 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं।

अभी तक कुल तीन करोड़ 80 लाख 24 हजार 771 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 93.60 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। वहीं इस दौरान 627 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 492327 हो गया है। देश में इस समय मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। संक्रमण के मामले में ब्राजील तीसरे स्थान पर आ गया है। देश में कोरोना वायरस की जद में अभी तक 2.46 करोड़ से अधिक लोग आ चुके है और यह वायरस अभी तक 6,24,717 लोगों की जान ले चुका है। फ्रांस संक्रमण के मामले में चौथे पायदान पर है। देश में अभी तक अभी तक करीब 1.82 करोड़ से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 1,31,008 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है, जहां अभी तक करीब 1.63 करोड़ लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,55,561 तक पहुंच गया है। तुकर्ी कोरोना संक्रमण के मामले में रूस को पीछे छोड़कर छठे पायदान पर पहुंच गया है, जहां अभी तक करीब 1,12,50,107 लोग संक्रमित हुए हैं और इस महामारी से 86,661 लोगों की जान जा चुकी है। रूस कोरोना संक्रमण के मामले में सातवें पायदान पर खिसक गया है। देश में इस महामारी से 1,12,17,423 लोग प्रभावित हो चुके हैं और अब तक 3,22,135 लोग जान गंवा चुके हैं।

इटली में संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ को पार कर गयी है और अब तक करीब 1.05 करोड़ लोगों के संक्रमित होने के साथ यह आठवें स्थान पर है। देश में मृतकों का आंकड़ा 145,159 तक पहुंच गया है। स्पेन संक्रमितों के मामले में नौवें पायदान पर पहुंच गया है जहां इस महामारी से अभी तक 96.60 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 92,767 लोगों को जान से हाथ धोने पड़े हैं। जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 94.77 लाख से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने से यह दसवें पायदान पर है। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,17,488 तक पहुंच गया है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में करीब 14.02 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 29,192 लोगों की मौत हो गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!