Edited By Tanuja,Updated: 17 Dec, 2025 08:00 PM

एलन मस्क की Starlink सेवा ने 8.6 मिलियन यूज़र्स का आंकड़ा पार कर लिया है। हजारों सैटेलाइट्स के जरिए बिना सरकारी या टेलीकॉम नियंत्रण के यह सेवा दुनिया के सबसे दुर्गम इलाकों तक इंटरनेट पहुंचा रही है। 2026 तक 10,000 सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी है।
Washington: अरबपति कारोबारी एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink ने एक नया इतिहास रच दिया है। Starlink के यूज़र्स की संख्या 8.6 मिलियन को पार कर चुकी है, जिससे यह प्रोजेक्ट अब एक प्रयोग नहीं बल्कि दुनिया का सबसे तेज़ी से बढ़ता ग्लोबल इंटरनेट प्रोवाइडर बन गया है। जो सेवा कभी दूर-दराज़ इलाकों के लिए इंटरनेट की लाइफलाइन मानी जाती थी, वह अब युद्धग्रस्त क्षेत्रों, रेगिस्तानों, पहाड़ों और दुर्गम इलाकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचा रही है। बस एक डिश, खुला आसमान और कनेक्शन तैयार।
Starlink की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई सरकारी नेटवर्क नहीं, कोई टेलीकॉम कंपनी का एकाधिकार नहीं। हजारों सैटेलाइट्स सीधे पृथ्वी की कक्षा से इंटरनेट बीम कर रहे हैं मानो साइंस फिक्शन हकीकत बन गया हो। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 तक 10,000 से ज्यादा Starlink सैटेलाइट ऑर्बिट में होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सिर्फ एक इंटरनेट नेटवर्क नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में डिजिटल वर्चस्व की दिशा में बड़ा कदम है। तकनीकी दुनिया में अब मज़ाकिया अंदाज़ में कहा जा रहा है-“अगला स्टेप शायद मंगल ग्रह से Netflix स्ट्रीम करना होगा।”