नई मुसीबत में फंसे ट्रंप, अब पॉर्न स्टार ने ठोका मानहानि का मुकदमा

Edited By Updated: 01 May, 2018 01:07 PM

donald trump stranded in a new trouble now porn star sued for defamation

पॉर्न स्टार और डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों की खबरें लगातार चर्चा में बनी हुई है पर अब इसमें एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल स्टॉर्मी डेनियल अब राष्ट्रपति के खिलाफ केस को

वॉशिगंटनः पॉर्न स्टार और डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों की खबरें लगातार चर्चा में बनी हुई है पर अब इसमें एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल स्टॉर्मी डेनियल अब राष्ट्रपति के खिलाफ केस को अगले स्तर पर ले गई है। डेनियल ने अब डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका है। डेनियल के वकील माइकल अवेनाटी ने ट्रंप के खिलाफ सोमवार को न्यूयॉर्क में मुकदमा दायर किया है। 

अपने मुकदमे में डेनियल ने आरोप लगाया है कि ट्रंप ने उनकी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को बदनाम करने की कोशिश की है। डेनियल ने इससे पहले आरोप लगया था कि ट्रंप के अटॉर्नी ने रिलेशनशिप के बारे में मुंह बंद करने के लिए पैसे थमाए थे। ट्रंप परिणाम भुगतेंगे डेनियल, जिसका सही नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है उसने अपने नए केस में ट्रंप के 18 अप्रैल के ट्वीट को टारगेट किया है।
PunjabKesari
ट्रंप ने ट्वीट कर डेनियल के साथ रिश्तों को नकारते हुए इस एक फेक न्यूज बताया था। डेनियल के वकील ने अपने मुकदमे में लिखा कि ट्रंप का उनके क्लाइंट के प्रति गैर जिम्मेदार और अपमानजनक बयान है। डेनियल के वकील ने कहा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता आप कौन है और किस पद पर है, किसी को भी आपको लोगों को धोखा देने के प्रयास में इस प्रकार के झूठे बयान देने की इजाजत नहीं है। ऐसा करने के लिए परिणाम भुगतेंगे।' 

डेनियल के वकील ने कहा, 'स्पष्ट था कि मिस्टर ट्रंप यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि क्लिफोर्ड झूठी है, जिस पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए। उसके धमकी से जुड़े दावे झूठे हैं और यह झूठे आरोप लगाने वाले व्यक्ति है, जहां कोई अपराध हुआ ही नहीं था। अब ट्रंप ने जो बयान दिया उन्हें पता था कि या तो वे खुद झूठे हैं या फिर उन्हें खुद को इन बयान की सच्चाई के बारे में गंभीर संदेह है।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेनियल की तरफ से दायर यह दूसरा केस है। अपने पहले केस में उन्होंने आरोप लगाया है कि 2016 अमेरिकी चुनाव के दौरान ट्रंप के वकील ने मुंह बंद करने के लिए 1,30,000 डॉलर की पेशकश की थी। हालांकि, ट्रंप ने इन खबरों को बकवास करार दिया था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!