मिल गई कैंसर की संजीवनी ! पहली बार इस दवा से 6 महीने में पूरी तरह ठीक हो गए मरीज

Edited By Tanuja,Updated: 23 Nov, 2022 09:28 AM

first time in history cancer vanishes for every patient in drug trial

चिकित्सा क्षेत्र में  कैंसर जैसी बीमारी को आज भी असाध्य रोग की श्रेणी में रखा जाता है। हालांकि अब एक क्लीनिकल ट्रायल के बाद दावा किया...

इंटरनेशनल डेस्कः चिकित्सा क्षेत्र में  कैंसर जैसी बीमारी को आज भी असाध्य रोग की श्रेणी में रखा जाता है। हालांकि अब एक क्लीनिकल ट्रायल के बाद दावा किया जा रहा है कि जिन मरीजों पर प्रयोग किया गया उनको 100 प्रतिशत सार्थक परिणाम मिले हैं और वे पूरी तरह कैंसर से मुक्त हो गए। अगर भविष्य में भी यह दवा कारगर रहती है तो इसे कैंसर के लिए संजीवनी ही कहा जाएगा।  क्लीनिकल ट्रायल के तौर पर रेक्टल कैंस के 18 मरीजों पर यह प्रयोग किया गया था।

 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इन मरीजों को 6 महीने तक डोस्टरलिमैब नाम की दवा दी गई। दावा किया गया है कि अब ये सभी मरीज पूरी तरह कैंसर से मुक्त हैं। डोस्टरलिमैब नाम की दवा लैब में विकसित अणुओं से बनी है जो कि मानव शरीर में सब्स्टीट्यूट एँटीबॉडीज के तौर पर काम करती है। जिन मरीजों को यह दवा दी गई थी उनके ट्यूमर धीरे-धीरे गायब हो गए। इन सभी मरीजों में कैंसर का नामोनिशान भी मिट गया। इनका फिजिकल एग्जाम, एंडोस्कोपी, पॉजिट्रोन एमिशन टोमोग्राफी और पीईटी स्कैन के साथ ईएमआई भी कराया गया।

 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक  न्यूयॉर्क के मेमोरियल स्लोन कैटरिंग सेंटर के डॉ. लुइस ए डियाज के मुताबिक इतने दिनों के इतिहास में यह पहली बार संभव  हुआ  है कि एक तरह के इलाज से ही सभी मरीज पूरी तरह ठीक हो गए।  बता दें कि इलाज करवाने के दौरान किसी भी मरीज को कीमोथेरपी, सर्जली और रेडिएशन जैसे दर्दनाक प्रॉसेस से गुजरना पड़ता है। इस वजह से कई अन्य बीमारियां भी हो जाती हैं। लेकिन इस क्लीनिकल ट्रायल के  नतीजों से वैज्ञानिक भी हैरान हैं।

 

जिन मरीजों को लगा था कि उनका इलाज का यह एक चरण भर है   अब उन्हें पूरी तरह से बीमारी से मुक्ति मिल चुकी है।  मीडिया से बात करते हुए डॉ. एलन पी वेनूक ने कहा कि यह बहुत ही आश्चर्य की  बात है कि सभी मरीजों में कैंसर का नामोनिशान खत्म हो गया। यह दुनिया की पहली ऐसी रिसर्च है। ट्रायल के तौर पर डोस्टरलिमैड को हर तीसरे हफ्ते 6 महीने तक दिया गया। खास बात यह है कि इस दवा के कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखायी दिए हैं। 

Related Story

Trending Topics

Sunrisers Hyderabad

19/2

4.5

Rajasthan Royals

203/5

20.0

Sunrisers Hyderabad need 185 runs to win from 15.1 overs

RR 4.22
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!