गाजा प्लान पर हमास दिखा रहा अकड़! ट्रंप ने इजराइली सुर में दी चेतावनी, तुरंत गाजा छोड़ो या "पूर्ण विनाश" को रहो तैयार

Edited By Updated: 06 Oct, 2025 01:29 PM

give up gaza or face complete obliteration trump warns hamas

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि यदि यह गाजा पर कब्जा बनाए रखता है और उनके संघर्षविराम प्रस्ताव में बाधा डालता है, तो उसका परिणाम “पूर्ण विनाश” होगा। मिस्र में इज़राइल-हमास वार्ता को लेकर अमेरिका सक्रिय है, जिसमें बंधक-कारीगर...

International Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के सुर में सुर मिलाते हुए हमास को चेतावनी दी है कि अगर यह संगठन गाजा पर कब्जा कायम रखने पर अड़ा रहा और उनके प्रस्तावित संघर्षविराम समझौते की प्रगति को रोकता है, तो इसका परिणाम "पूर्ण विनाश" होगा। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप यह बयान अपने 20-बिंदुओं वाले संघर्षविराम योजना पर सवालों के जवाब में दे रहे थे। जब सीधे पूछा गया कि अगर हमास सत्ता में बने रहने पर जोर दे तो क्या होगा, ट्रंप ने कहा, “पूर्ण विनाश!”यह बयान ऐसे समय में आया है जब इज़राइल और हमास के बीच उच्च-स्तरीय वार्ता सोमवार को मिस्र में होने वाली है।

 

ट्रंप ने अपने दामाद जेरेड कुश्नर और पश्चिम एशिया मामलों के वरिष्ठ वार्ताकार स्टीव विटकोफ को काहिरा भेजा है ताकि अमेरिका की ओर से वार्ता पूरी की जा सके। वहीं, इज़राइल की एक प्रतिनिधि टीम भी मिस्र में मौजूद है। जब ट्रंप से पूछा गया कि सीनेटर लिंडसे ग्राहम का दावा है कि हमास ने योजना को पहले ही अस्वीकार कर दिया है और हथियार छोड़ने से इंकार किया है, साथ ही सभी बंधकों की रिहाई को व्यापक वार्ता से जोड़ दिया है, तो ट्रंप ने कहा, “हम देखेंगे। समय ही बताएगा!!!”राष्ट्रपति ने कहा कि इस सप्ताह इज़राइल ने उनके संघर्षविराम प्रस्ताव के तहत प्रारंभिक वापसी रेखा पर सहमति जताई। योजना में चरणबद्ध इज़राइली वापसी, बंधक-कारीगर विनिमय और हमास का निष्क्रियकरण शामिल है। ट्रंप ने कहा कि अब उनकी प्रशासन हमास की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहा है, जो संघर्षविराम को तुरंत लागू कर देगा।

 

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा:"वार्ता के बाद, इज़राइल ने प्रारंभिक वापसी रेखा पर सहमति दी है, जिसे हम हमास के साथ साझा कर चुके हैं। जब हमास पुष्टि करेगा, तो संघर्षविराम तुरंत प्रभावी होगा, बंधकों और कैदियों का विनिमय शुरू होगा, और हम वापसी के अगले चरण के लिए परिस्थितियां बनाएंगे, जो इस 3,000 साल पुरानी त्रासदी के अंत के करीब ले जाएगा।"राष्ट्रपति ने पुष्टि की कि इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस योजना के साथ सहमत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इज़राइल ने अस्थायी रूप से गाजा पर हमले रोक दिए हैं, जो समझौते को अंतिम रूप देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

 

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, उसी दिन इज़राइली हवाई हमलों में कम से कम 70 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें दो महीने से आठ साल के सात बच्चे भी शामिल हैं। ये हमले ट्रंप की अपील के तुरंत बाद हुए थे, जिसमें उन्होंने इज़राइल से कहा था कि “गाजा पर बमबारी तुरंत रोकें”, क्योंकि हमास ने उनके शांति प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रारंभिक प्रतिक्रिया दी थी। साथ ही, ट्रंप ने वीडियो संदेश में कहा कि हमास की प्रतिक्रिया एक “बड़ा दिन” है और इसे “अपूर्व” घटना बताया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!