अमेरिका-कतर डील को ठेंगाः इजरायल ने राफा सुरंगों में फंसे 40 हमास लड़ाके किए ढेर, 9 महीनों से थे भूमिगत (Video)

Edited By Updated: 02 Dec, 2025 05:47 PM

israel says it killed 40 hamas fighters trapped in rafah tunnels

इजरायल ने दावा किया है कि राफा की सुरंगों में पिछले 9 महीनों से फंसे 40 हमास लड़ाकों को मार दिया गया है। इज़रायल सुरंगों को सीमेंट भरकर बंद कर रहा है और हमास को बाहर निकलने का मार्ग देने से इंकार कर चुका है। अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों पर भी इज़रायल...

International Desk: इजरायल ने दावा किया है कि उसकी सेना ने गाज़ा के दक्षिणी शहर राफा की भूमिगत सुरंगों में फंसे 40 हमास लड़ाकों को मार दिया है। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) का कहना है कि ये लड़ाके महीनों से सुरंगों में छिपे हुए थे और सेना लगातार इन सुरंगों को नष्ट करने की कार्रवाई कर रही है।
IDF के बयान के मुताबिक, पिछले सप्ताह राफा में की गई इस ऑपरेशन में हथियारबंद लड़ाकों को निशाना बनाया गया। इजरायल इससे पहले भी कई बार राफा में हमास लड़ाकों को मारने या गिरफ्तार करने का दावा कर चुका है, लेकिन हमास ने इन ताज़ा दावों पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

 

WATCH: The IDF releases footage of the moments it apprehended Hamas operatives attempting to flee the besieged tunnel in the Israel-controlled city of Rafah. The IDF says more than 40 Hamas operatives were eliminated in the area of the tunnel over the past week alone. pic.twitter.com/ZOknMvFs8N

— Ariel Oseran أريئل أوسيران (@ariel_oseran) November 30, 2025

 

9 महीनों से सुरंगों में फंसे थे 200 हमास लड़ाके
इज़रायली मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मार्च 2025 से करीब 200 हमास लड़ाके राफा की सुरंगों में फंसे हुए हैं।  हमास की ओर से उन्हें सुरक्षित निकलने का रास्ता देने की मांग की गई थी, लेकिन इजरायल ने इसे सख्ती से ठुकरा दिया। सेना सुरंगों के बाहरी निकासों को सीमेंट भरकर बंद कर रही है, ताकि कोई भी लड़ाका बाहर निकल न सके। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, राफा में फंसे कुछ लड़ाके पिछले 7-8 महीने से किसी संपर्क में नहीं रहे हैं। संभव है कि उन्हें यह भी पता नहीं कि अब गाज़ा में सीजफायर लागू है।हमास ने एक बातचीत में बताया था कि लड़ाकों को निकालना युद्धविराम को स्थिर रखने के लिए जरूरी है।

 

इजरायल ने प्रस्ताव ठुकराया
6 नवंबर को अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता में एक प्रस्ताव आया था कि हमास लड़ाकों को एक सुरक्षित रास्ता दिया जाए ताकि  वे किसी तीसरे देश या गाज़ा के दूसरे हिस्से में जा सके और इसके बदले हमास को हथियार डालने होंगे, सुरंगों की पूरी जानकारी इज़रायल को देनी होगी लेकिन इज़रायल ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया, कहा-“हम आतंकियों से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे।” हमास ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!