बांग्लादेश में बढ़ा तनावः बम धमाके के बाद फिर दहला ढाका, अब फूंक डाला यूनुस का ग्रामीण बैंक

Edited By Updated: 12 Nov, 2025 07:01 PM

grameen bank s branch set on fire in eastern bangladesh

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के ग्रामीण बैंक की शाखा में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। यह घटना ढाका में बम धमाकों के दो दिन बाद हुई। पुलिस ने चौबीसों घंटे सुरक्षा बढ़ा दी है, जबकि शेख हसीना के खिलाफ मुकदमे से पहले “ढाका लॉकडाउन” के आह्वान से तनाव बढ़...

International Desk:  बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस द्वारा स्थापित ग्रामीण बैंक की एक शाखा को अज्ञात शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब राजधानी ढाका में बैंक मुख्यालय के बाहर हाल ही में बम विस्फोट हुआ था, जिससे पूरे देश में सुरक्षा अलर्ट जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, घटना ब्राह्मणबाड़िया जिले के बिजॉयनगर उपजिला की चंदूरा शाखा में रात करीब 2 बजे हुई। शाखा प्रबंधक कलीम उद्दीन ने बताया कि “कुछ अज्ञात लोगों ने बाहर से पेट्रोल डालकर इमारत में आग लगा दी।

 

गार्ड ने आग देखी और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी।” स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ढाका प्रशासन ने शहर में 24 घंटे की सुरक्षा निगरानी के आदेश दिए हैं, खासकर उस समय जब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे मुकदमे में संभावित फैसले की तारीख करीब है। हसीना की अवामी लीग पार्टी ने 13 नवंबर को “ढाका लॉकडाउन” का आह्वान किया है।

 

इस बीच, सोमवार को राजधानी में कई जगहों पर देशी बम विस्फोट हुए थे, जिनमें ग्रामीण बैंक मुख्यालय और यूनुस के करीबी सहयोगी की व्यावसायिक इमारत के बाहर धमाके शामिल थे। ज्ञात हो कि मोहम्मद यूनुस ने 1983 में ग्रामीण बैंक की स्थापना की थी। उन्होंने सूक्ष्म ऋण योजना के ज़रिए गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने में अहम योगदान दिया, जिसके लिए उन्हें 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला था। वर्तमान में यूनुस देश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!