Edited By Parveen Kumar,Updated: 24 Sep, 2025 07:10 PM

अमेरिका के डलास में संघीय आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) के क्षेत्रीय कार्यालय में एक हमलावर द्वारा की गई गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर ने खुद को...
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के डलास में संघीय आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) के क्षेत्रीय कार्यालय में एक हमलावर द्वारा की गई गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस को सुबह करीब 7:30 बजे उत्तर-पश्चिम डलास स्थित इस कार्यालय में गोलीबारी की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। फिलहाल, घटना के कारणों की जांच जारी है। खबर अपडेट की जा रही है...