19 लोगों की मौत, कई अन्य घायल... रिहायशी इमारतें गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा

Edited By Updated: 10 Dec, 2025 08:55 PM

tragic accident due to collapse of residential buildings

उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को के ऐतिहासिक और घनी आबादी वाले शहर फेज में बुधवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दो पास-पास स्थित चार मंजिला रिहायशी इमारतें अचानक ढह गईं, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई।

नेशनल डेस्क: उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को के ऐतिहासिक और घनी आबादी वाले शहर फेज में बुधवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दो पास-पास स्थित चार मंजिला रिहायशी इमारतें अचानक ढह गईं, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 16 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मलबे में अब भी लोगों के फंसे होने की आशंका है और बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है।

क्यों ढहीं फेज की पुरानी इमारतें?

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, अल-मुस्तकबल इलाके की ये इमारतें लंबे समय से उपेक्षा का शिकार थीं। आठ परिवारों का बसेरा रहने वाली इन बिल्डिंगों में काफी समय से दरारें और स्ट्रक्चरल खराबियां देखी जा रही थीं, लेकिन इन्हें ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन, सुरक्षाकर्मियों और सिविल प्रोटेक्शन टीमों ने आधी रात को ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। सरकारी प्रसारक SNRT ने भी पुष्टि की कि शुरुआती जांच में लापरवाही और पुरानी संरचना को मुख्य कारण बताया गया है।

फेज शहर के लिए क्यों बड़ा झटका है यह त्रासदी?

फेज, जो कभी आठवीं सदी की शाही राजधानी था, इन दिनों तनावपूर्ण सामाजिक और आर्थिक माहौल से गुजर रहा है। सिर्फ दो महीने पहले शहर में बेरोजगारी, खराब सरकारी सेवाओं और बिगड़ते हालात को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।

युवाओं के नेतृत्व में शुरू हुए ये विरोध कई कस्बों में हिंसक झड़पों में बदल गए। एक सुरक्षा मुख्यालय पर हमला रोकने की कोशिश में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे समय में इमारत गिरने की यह घटना शहर के लिए एक और बड़ा आघात लेकर आई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!