पाक के सबसे बड़े शहर कराची में अनुच्छेद 149(4) लगाने की फिराक में इमरान

Edited By Tanuja,Updated: 15 Sep, 2019 04:03 PM

imran khan plan to invoke article 149 in karachi

आतंकवाद व आर्थिक मंदहाली के चलते मुसीबतों से घिरे पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आट्रिकल 370 के खिलाफ पूरी दुनिया में हाय-तौबा मचाने वाली...

इस्लामाबादः आतंकवाद व आर्थिक मंदहाली के चलते मुसीबतों से घिरे पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आट्रिकल 370 के खिलाफ पूरी दुनिया में हाय-तौबा मचाने वाली इमरान सरकार पाकिस्तान के सबसे बड़े शहरों में शुमार कराची में अनुच्छेद 149(4) लागू करना चाह रही है। इस अनुच्छेद के लागू हो जाने के बाद कराची केंद्र शासित शहर बन जाएगा। इस तरह की बातें सामने आने के बाद जहां दुनिया हैरान है वहीं पाक में दूसरे दलों के नेता इसका विरोध करने की भी तैयारी करने में लग गए हैं। जिस तरह से भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई मानी जाती है उसी तरह से पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची को कहा जाता है। अकेले कराची शहर की आबादी ही दो करोड़ से अधिक है। कराची दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में भी शुमार है।
PunjabKesari
दुनिया का सबसे खतरनाक शहर  है कराची
आज के समय में कराची दुनिया के सबसे खतरनाक शहरों में गिना जाता है, ये कई चरमपंथी संगठनों का गढ़ रहा है। कराची के बुरे हालातों को देखते हुए ही तमाम देश अपने नागरिकों को पाकिस्तान आने-जाने से रोकते हैं। पेशावर से लेकर क्वेटा तक आए दिन यहां चरमपंथी घटनाएं होती रहती हैं। अमरीका से लेकर भारत तक के सांसद, पाकिस्तान को चरमपंथी देश घोषित करने की मांग करते रहते हैं। आजादी से पहले कराची, बॉम्बे प्रेसीडेंसी का हिस्सा हुआ करता था। बाद में अंग्रेजों ने बॉम्बे प्रेसीडेंसी से अलग सिंध सूबा बनाकर कराची को इसकी राजधानी बनाया। पाकिस्तान का कराची और भारत का शहर मुंबई एक दौर में एक जैसे हुआ करते थे।

PunjabKesari

क्या है अनुच्छेद 149 (4)
पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 149 (4) के अनुसार केंद्र सरकार किसी प्रांत की शासन प्रणाली को अपने हाथ में ले सकता है। ऐसा देश के आर्थिक हितों या शांति के लिए पैदा हुए किसी भी गंभीर खतरे से निपटने के लिए कर सकता है। पाक के कानून मंत्री फरोग नसीम ने कहा है कि ये संविधान का एक स्वतंत्र अनुच्छेद है और ये केंद्र सरकार को अपनी शक्ति का इस्तेमाल करने का अधिकार देता है। शांति और आर्थिक हालात के लिए गंभीर खतरे की स्थिति में केंद्र प्रांतीय सरकार को दिशा निर्देश जारी कर सकता है। उनका कहना है कि यह अनुच्छेद सरकार को किसी राज्य की राजधानी के प्रशासन और वहां चल रहे किसी भी प्रोजेक्ट को अपने नियंत्रण में लेने का आधिकार देता है।

PunjabKesari

 अनुच्छेद लागू करने का सही समय:  कानून मंत्री
केंद्रीय कानून मंत्री डॉ फरोग नसीम ने एक स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत में कहा  है कि कराची को केंद्र सरकार के अधीन करने के लिए अनुच्छेद 149 (4) को लागू करने का सही वक़्त आ गया है। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही इस योजना को कराची स्ट्रैटिजिक कमिटी के सामने भी रखेंगे और उसे लागू करने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से कराची स्ट्रैटिजिक कमिटी बनाई गई है और वो इस प्रस्ताव को इस कमेटी के सामने रखेंगे, उसके बाद कमेटी ही इन चीजों को तय करेगी। उनका कहना है कि यदि कमेटी सहमत होगी तो इस प्रस्ताव को कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। यदि कैबिनेट की मंजूरी मिलती है तो इसको लागू कर दिया जाएगा, यदि कैबिनेट ने सहमति नहीं दी तो प्रस्ताव रुक जाएगा। फिलहाल इस अनुच्छेद को लागू करने की बात सामने आते ही अन्य दल विरोध की रणनीति बनाने में जुट गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!