जेल में इमरान खान से मिली बहन उज़्मा, बोलीं-भाई जिंदा तो हैं लेकिन...! हालत के आर्मी चीफ मुनीर को बताया जिम्मेदार (Video)

Edited By Updated: 03 Dec, 2025 01:55 PM

imran khan s big charge against asim munir in 20 minute meeting with sister

इमरान खान से अदियाला जेल में उनकी बहन उज्मा खान ने मुलाकात की और बताया कि इमरान शारीरिक रूप से ठीक हैं लेकिन मानसिक यातना झेल रहे हैं। 25 दिनों से उनके न दिखने पर अफवाहें बढ़ी थीं। पीटीआई ने आरोप लगाया कि सरकार उन पर देश छोड़ने का दबाव बना रही है।

Islamabad:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर कई दिनों से चल रही मौत की अफवाहों पर आखिरकार विराम लग गया है। उनकी बहन डॉ. उज्मा खान को मंगलवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल में मुलाकात की अनुमति मिली, जहां इमरान खान भ्रष्टाचार मामलों में पिछले साल से बंद हैं।   उनकी बहन डॉ. उज़्मा खानम ने मंगलवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल में 20 मिनट की मुलाकात के बाद बड़ा बयान दिया है।

 

मुलाकात के बाद पत्रकारों से उज़्मा ने कहा,  “अलहमदुलिल्लाह, वह ठीक हैं… लेकिन मानसिक यातना दी जा रही है। उन्हें पूरे दिन सेल में बंद रखा जाता है। बाहर निकलने का बहुत कम समय मिलता है और किसी से बात करने नहीं दिया जाता।”उज़्मा के अनुसार, इमरान खान ने अपनी इस स्थिति के लिए  आर्मी चीफ आसिम मुनीर को जिम्मेदार बताया है जो इस समय पाकिस्तान के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माने जाते हैं और जिन्होंने संविधान में बदलाव कर खुद और सरकार के शीर्ष पदों को आजीवन सुरक्षा प्रदान कर दी है। 

 

पिछले 25 दिनों से इमरान खान की कोई सार्वजनिक झलक सामने नहीं आई थी, जिससे उनकी सेहत और सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैल गई थीं। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब उनकी तीन बहनों नोरीन नियाज़ी, अलीमा खान और उज्मा ने दावा किया कि इमरान से मिलने की कोशिश करने पर जेल अधिकारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।उधर, इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों ने जेल के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद रावलपिंडी प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी और शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। पीटीआई के सीनेटर खुर्रम जीशान ने आरोप लगाया कि सरकार इमरान खान पर देश छोड़ने का दबाव बना रही है और इसी वजह से उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!